22 करोड 32 लाख रुपये से नई बनेंगी डबवाली की 12 ग्रामीण सड़कें

प्रदेश के लोक निर्माण विभाग (भवन एवं पथ) मंत्री दुष्यंत चौटाला ने डबवाली ह

By JagranEdited By: Publish:Tue, 30 Nov 2021 05:48 PM (IST) Updated:Tue, 30 Nov 2021 05:48 PM (IST)
22 करोड 32 लाख रुपये से नई बनेंगी डबवाली की 12 ग्रामीण सड़कें
22 करोड 32 लाख रुपये से नई बनेंगी डबवाली की 12 ग्रामीण सड़कें

संवाद सहयोगी, डबवाली: प्रदेश के लोक निर्माण विभाग (भवन एवं पथ) मंत्री दुष्यंत चौटाला ने डबवाली हलके की 12 ग्रामीण सड़कों के चौड़ीकरण तथा मजबूतीकरण को मंजूरी दी है। 46.04 किलोमीटर लंबी सड़कों पर 22 करोड़ 32 लाख 13 हजार रुपये का भारी भरकम बजट खर्च होगा। पड़ोसी सूबे राजस्थान तथा पंजाब से सटे गांवों को विशेष तरजीह दी गई है। चौटाला गांव से राजस्थान सीमा के सालीवाला गांव, लोहगढ़ गांव से पंजाब के गांव फत्ताकेरा तक की राह आसान हो जाएगी। मजबूतीकरण के साथ-साथ रोड के चौड़ीकरण से दोनों सूबों के वाहन चालकों को आवागमन के लिए बेहतर सुविधा उपलब्ध हो जाएगी।

----

डबवाली हलके की 12 रोड, जो नई बनेंगी

रोड किलोमीटर राशि

सालमखेड़ा-जंडवाला जाटान 5.23 280.93

डीएचएस रोड-नीलियांवाली 1.21 65.39

पन्नीवाला मोटा-बिज्जूवाली 15.19 424.43

लोहगढ़ अपरोच रोड 0.70 63.56

जोतांवाली-लोहगढ़ 3.10 178.31

बिज्जूवाली-अहमदपुर दारेवाला 3.10 193.68

मौजगढ़-लखुआना 2.20 120.95

चौटाला-सालीवाला (राज. सीमा) 4.66 341.36

कालांवाली रोड से पन्नीवाला रुलदू 1.40 73.29

ओढ़ां-जलालआना 4.75 235.86

लंबी-गोरीवाला 3.00 161.18

लोहगढ़-फत्ताकेरा (पंजाब सीमा) 1.50 93.19

----

डबवाली की 12 रोड नई बनेंगी। चौड़ाई 12 से 18 फीट हो जाएगी। हम डिटेल एस्टीमेट भेजेंगे। करीब एक माह में यह कार्य पूरा हो जाएगी। उसके बाद टेंडर लगेगा। वर्ष 2022 में ग्रामीण आंचल के लोगों को बेहतर रोड मिलने का कार्य शुरु होने की उम्मीद है।

- कमलदीप सिंह राणा, कार्यकारी अभियंता, लोक निर्माण विभाग, सिरसा

chat bot
आपका साथी