पशुओं से लदे ट्रक की टक्कर से गिरी 11केवीए लाइन, छात्रावास में ठहरे छात्र को लगा करंट

शनिवार देर रात इंदिरा नगर में पशुओं से भरा ट्रक 11केवी लाइन से ट

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Aug 2021 05:56 AM (IST) Updated:Mon, 02 Aug 2021 05:56 AM (IST)
पशुओं से लदे ट्रक की टक्कर से गिरी 11केवीए लाइन, छात्रावास में ठहरे छात्र को लगा करंट
पशुओं से लदे ट्रक की टक्कर से गिरी 11केवीए लाइन, छात्रावास में ठहरे छात्र को लगा करंट

संवाद सहयोगी, डबवाली :

शनिवार देर रात इंदिरा नगर में पशुओं से भरा ट्रक 11केवी लाइन से टकरा गया। पोल पर टिकी 11केवीए डबल लाइन छात्रावास पर जा गिरी। छात्रावास में एक युवक को करंट लग गया। उपचार के लिए उसे डबवाली के उपमंडल नागरिक अस्पताल में ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने उसे छुट्टी दे दी। घटना रात करीब 11 बजे की बताई जा रही है। हादसे के बाद शेरगढ़ बिजलीघर से चलने वाले फीडर मंडी-3 तथा उपमंडल नागरिक अस्पताल की होट लाइन बंद हो गई। निगम ने अन्य जगह से कनेक्शन करके दोनों फीडरों को चला दिया। लेकिन इंदिरा नगर की बिजली आपूर्ति ठप रही जोकि रविवार देर शाम को बहाल हो पाई। इधर रात को सूचना पाकर मौका पर पहुंची पुलिस ने आरोपित ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया। चालक ने बिजली निगम के नुकसान की भरपाई करने का आश्वासन दिया। निगम के अनुसार दोनों 11केवीए लाइन को बहाल करने में करीब 16 हजार रुपये खर्च हुआ है। ---- बाल-बाल बचे छात्र

इंदिरा नगर निवासी भोला राम शर्मा ने बताया कि उसकी बिल्डिग में पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल विकास योजना के तहत प्रशिक्षण ले रहे युवाओं का छात्रावास बना हुआ है। योजना के तहत करीब 35 से 40 छात्र छात्रावास में ठहरते है। हास्टल वार्डन गुरदीप सिंह, शिक्षक नीतिन तथा गौरव छात्रावास में रहते है। रात को जिस समय पोल गिरा तो बिल्डिग में करंट आ गया। छात्र रवि टोंटी खोलकर पानी से हाथ साफ कर रहा था, इसी दौरान उसे करंट लग गया। उपचार के लिए उसे उपमंडल नागरिक अस्पताल में ले जाया गया। ---- आरोपित नुकसान की भरपाई को राजी

बिजली निगम के एसडीओ युगांक जैन तथा जेई रविद्र सिंह ने बताया कि ट्रक चालक तरनतारण का बताया जाता है। उसने निगम को हुए नुकसान की भरपाई करने की बात कबूली है। आरोपित चालक तथा ट्रक पुलिस हिरासत में है। पुलिस का कहना है कि रवि के बयानों के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी। आरोपित निगम की भरपाई करता है तो हम केस दर्ज नहीं करवाएंगे।

chat bot
आपका साथी