रविवार को 11 रोगियों को दिए ऑक्सीजन सिलेंडर

सिरसा जिला रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा कोरोना संक्रमित होम आइसोलेट व गंभीर

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 May 2021 06:19 AM (IST) Updated:Mon, 17 May 2021 06:19 AM (IST)
रविवार को 11 रोगियों को दिए ऑक्सीजन सिलेंडर
रविवार को 11 रोगियों को दिए ऑक्सीजन सिलेंडर

जागरण संवाददाता, सिरसा : जिला रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा कोरोना संक्रमित होम आइसोलेट व गंभीर रोगों से ग्रस्त रोगियों को कोई असुविधा न हो, इसके लिए उनके घर द्वार पर ही उनकी ऑनलाइन रिक्वेस्ट के अनुसार ऑक्सीजन सिलेंडर पहुंचाए जा रहे हैं। अबतक 146 जरूरतमंद कोरोना संक्रमित होम आइसोलेट व गंभीर रोगों से ग्रस्त मरीजों को ऑक्सीजन सिलेंडर मुहैया करवाए जा चुकी हैं। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि इसी कड़ी में रविवार को 11 जरूरतमंद रोगियों को ऑक्सीजन गैस सिलेंडर मुहैया करवाए हैं, जिनमें नोहरिया बाजार सिरसा निवासी सुमित्रा देवी, जेजे कालोनी निवासी जान मोहम्मद, एचएसवीपी कालोनी निवासी शारदा सभ्रवाल शामिल है। इसके अलावा सी-ब्लॉक निवासी बिमला देवी, गांव रिसालियाखेड़ा निवासी नत्थुराम, रानियां निवासी राजदेवी, गांव बकरियांवाली निवासी अजय कुमार, गांव खाई शेरगढ निवासी मनीदेवी, गांव झोरडऩाली निवासी सुभाष, गांव नाथूसरी चौपटा निवासी शीशपाल व गांव दमदमा निवासी सतवंत कौर को ऑक्सीजन सिलेंडर मुहैया करवाया। इन्होंने विभागीय पोर्टल पर ऑक्सीजन सिलेंडर लेने के लिए अप्लाई किया था। जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव लाल बहादुर बैनीवाल ने बताया कि घर पर ऑक्सीजन प्राप्त करने के लिए सबसे पहले संबंधित व्यक्ति की तरफ से ऑनलाइन ऑक्सीजनएचआरवाईडॉटइन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाना होगा।

chat bot
आपका साथी