एफएम पर गुंजेंगे यातायात के नियम, आरटीए ने शुरू की पहल

अच्छे नागरिक बनना है तो यातायात के नियमों का पालन करें सीट बेल्ट और हेलमेट जरूर लगाएं।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Jan 2021 06:10 AM (IST) Updated:Sun, 17 Jan 2021 06:10 AM (IST)
एफएम पर गुंजेंगे यातायात के नियम, आरटीए ने शुरू की पहल
एफएम पर गुंजेंगे यातायात के नियम, आरटीए ने शुरू की पहल

जागरण संवाददाता, रोहतक : ट्यून-ट्यून.. अच्छे नागरिक बनना है तो यातायात के नियमों का पालन करें, सीट बेल्ट और हेलमेट जरूर लगाएं। एंबुलेंस को रास्ता दें और खासकर कोहरे में ध्यान रखें कि वाहन को सड़क के बीच में खड़ा ना करें। जी हां आने वाले दिनों में विभिन्न एफएम चैनलों पर गानों के बीच-बीच में रोहतक आरटीए (क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण) की तरफ से यह संदेश सुनाई देगा। सड़क हादसे रोकने के लिए आरटीए सचिव की तरफ से पहली बार इस तरह की कवायद शुरू की गई है।

यूं तो सड़क हादसे रोकने के लिए आरटीए की तरफ से समय-समय पर अभियान चलाया जाता है, लेकिन जनवरी माह में हर साल एक सप्ताह का विशेष अभियान रहता है। इस बार यह विशेष अभियान एक सप्ताह की बजाय एक माह तक चलेगा। इसके लिए 17 जनवरी से 16 फरवरी तक की तारीख निर्धारित की गई है। अभियान के दौरान नुक्क्ड़ नाटक, रैली और अन्य गतिविधियां कराई जाएगी। रोहतक आरटीए की तरफ से इस बार खास यह रहेगा कि एफएम पर भी विशेष तौर पर लोगों को जागरूक किया जाएगा। गानों के बीच-बीच में 20 से 30 सेकेंड के संदेश सुनाई देंगे। जिसमें लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जाएगा। इसके लिए दिल्ली से प्रसारित होने वाले दो चैनलों से बातचीत की गई है। अभियान के दौरान लोगों को जागरूक करने के लिए उन्हें फूल भी दिए जाएंगे, जिससे वह प्रभावित होकर दूसरे लोगों को भी जागरूक करें। देखना है कि रोहतक आरटीए की यह पहल कितनी कारगर साबित होती है। दो एफएम चैनलों से बातचीत चल रही है। इसके लिए ऑडियो भी तैयार करा ली गई है, जिसके माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाएगा। इसके अलावा भी एक माह के अभियान में कई अन्य गतिविधियां शामिल की गई है।

- संदीप गोयत, आरटीए सचिव रोहतक

chat bot
आपका साथी