झज्जर बार प्रधान पर हुए मुकदमें के विरोध में अधिवक्ताओं ने रखा वर्क सस्पेंड

जागरण संवाददाता रोहतक झज्जर बार एसोसिएशन के प्रधान पर हुए मुकदमे के विरोध में रोहत

By JagranEdited By: Publish:Thu, 05 Aug 2021 11:14 PM (IST) Updated:Thu, 05 Aug 2021 11:14 PM (IST)
झज्जर बार प्रधान पर हुए मुकदमें के विरोध में अधिवक्ताओं ने रखा वर्क सस्पेंड
झज्जर बार प्रधान पर हुए मुकदमें के विरोध में अधिवक्ताओं ने रखा वर्क सस्पेंड

जागरण संवाददाता, रोहतक : झज्जर बार एसोसिएशन के प्रधान पर हुए मुकदमे के विरोध में रोहतक जिला बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने भी वीरवार को वर्क सस्पेंड रखा। इस दौरान बार पदाधिकारियों ने कहा कि एक महिला डाक्टर की शिकायत पर दो दिन पहले झज्जर बार एसोसिएशन के प्रधान के अजीत सोलंकी के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने का मुकदमा दर्ज किया है। इसे लेकर प्रदेश भर के अधिवक्ताओं में रोष है। पुलिस ने यह झूठा मामला दर्ज किया है। यदि पुलिस ने इस मामले को रद्द नहीं किया तो अधिवक्ता पूरे प्रदेश में आंदोलन करेंगे। जरूरत पड़ी तो आसपास के प्रदेशों के अधिवक्ताओं को भी आंदोलन में शामिल किया जाएगा। इस प्रकार के झूठे मुकदमे को किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस मौके पर बार प्रधान प्रमोद दलाल, महासचिव दीपक हुड्डा, सहसचिव आरबी हंस और उप प्रधान अभिजीत बजाड़ आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी