खंड स्तर पर अव्वल रहने वाली छात्राओं को किया गया सम्मानित

शिक्षा विभाग के खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय की ओर से वीरवार को महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल में खंड स्तरीय बेटी बचाओ-बेटी पढाओ कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें भाषण प्रतियोगिता कविता पाठ व रंगोली कार्यक्रम आयोजित किया गया। भाषण प्रतियोगिता में अग्रसेन स्कूल की छात्रा गरिमा पूर्वा व कीर्ति को विजेता चुना गया। इस दौरान उन होनहार छात्राओं को सम्मानित भी किया गया जिन्होंने वर्ष 2019-20 में खंड स्तर पर शिक्षा खेल सांस्कृतिक कार्यक्रम व साइंस एक्जीविशन में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया व खंड महम की ओर से जिला एवं राज्य स्तर पर भागीदारी की।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 02 Apr 2021 05:31 AM (IST) Updated:Fri, 02 Apr 2021 05:31 AM (IST)
खंड स्तर पर अव्वल रहने वाली छात्राओं को किया गया सम्मानित
खंड स्तर पर अव्वल रहने वाली छात्राओं को किया गया सम्मानित

संवाद सहयोगी, महम :शिक्षा विभाग के खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय की ओर से वीरवार को महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल में खंड स्तरीय बेटी बचाओ-बेटी पढाओ कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें भाषण प्रतियोगिता, कविता पाठ व रंगोली कार्यक्रम आयोजित किया गया। भाषण प्रतियोगिता में अग्रसेन स्कूल की छात्रा गरिमा, पूर्वा व कीर्ति को विजेता चुना गया। इस दौरान उन होनहार छात्राओं को सम्मानित भी किया गया जिन्होंने वर्ष 2019-20 में खंड स्तर पर शिक्षा, खेल, सांस्कृतिक कार्यक्रम व साइंस एक्जीविशन में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया व खंड महम की ओर से जिला एवं राज्य स्तर पर भागीदारी की। कार्यक्रम में खंड शिक्षा अधिकारी बिजेंद्र हुड्डा मुख्य अतिथि रहे जबकि मेजबान स्कूल के पूर्व प्रधान डॉक्टर अर्जुन गोयल मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित हुए। स्कूल संचालन समिति के चेयरमैन अनिलराय गोयल ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। कार्यक्रम में खंड की 32 छात्राओं को सम्मानित किया गया। बीइओ हुड्डा ने राष्ट्रीय पर्वों पर खंड स्तरीय कार्यक्रर्मों में अच्छा प्रदर्शन करने पर महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल को कार्यालय की ओर से सम्मानित किया। उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दीं। मुख्य वक्ता गोयल ने कहा कि बच्चे कोरी स्लेट होते हैं। जैसा हम उस पर लिखेंगे वही दिखाई देगा। प्रधान अनिलराय गोयल ने अतिथियों को स्मृति चिह्न दिया। इस अवसर पर राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय महम की प्रधानाचार्या संघ्या सुमन व राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मोखरा की प्रधानाचार्या सरीता खनगवाल, जितेंद्र गोयल, प्रह्लाद गोयल, महेंद्र सिगला, विनोद गुप्ता, सुशील गुप्ता, पुरूषोत्तम गोयल, प्रधानाचार्य एचसी गुलाटी, अलका मदान व संजय गोयत आदि उपस्थित थे।

----

chat bot
आपका साथी