मायना गांव में पानी की हुई किल्लत, ग्रामीणों में रोष

झज्जर रोड स्थित नजदीकी गांव मायना में पानी के तालाब खाली हो चले हैं। ऐसे में लोगों को पीने के पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 May 2021 08:35 AM (IST) Updated:Fri, 14 May 2021 08:35 AM (IST)
मायना गांव में पानी की हुई किल्लत, ग्रामीणों में रोष
मायना गांव में पानी की हुई किल्लत, ग्रामीणों में रोष

जागरण संवाददाता, रोहतक : रोहतक शहर पर झज्जर रोड स्थित नजदीकी गांव मायना में पानी के तालाब खाली हो चले हैं। ऐसे में लोगों को पीने के पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि तालाब पिछले करीब दो महीने से खाली है। जिसके चलते गांव में पेयजल किल्लत बनी हुई है। ग्रामीणों को दूर से पेयजल लाना पड़ रहा है। पेयजल किल्लत के चलते ग्रामीणों को लॉकडाउन में न चाहते हुए भी मजबूरी में घरों से बाहर निकलना पड़ रहा है। गांव वासी काला मायना, बिजेंद्र, रणबीर, खिलार सिंह, बलजीत, कृष्ण, अजीत सिंह, महा सिंह, प्रकाश, वीरेंद्र, मोहित आदि ने बताया की पिछले कई वर्षों से इस तालाब की सफाई नहीं हुई है। अब इसकी सफाई होनी थी। जिसके चलते तालाब को खाली करवा दिया, ताकि इसकी साफ सफाई हो सके। लेकिन प्रसाशन पिछले दो महीने से इसकी कोई सुध नहीं ले रहा है। जिसके चलते गांव वालों को पानी की भारी किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि तालाब की सफाई का टेंडर भी हो चुका है। लेकिन ठेकेदार व अधिकारियों को इसकी कोई चिता नहीं है। इस संबंध में ग्रामीणों ने सांसद अरविद शर्मा से भी फोन पर बातचीत भी की थी, जिसको अभी तक एक महीने से ऊपर हो गया है। लेकिन फिर भी अधिकारियों की ओर से कोई संज्ञान नहीं लिया गया है। ग्रामीणों ने बताया कि तालाब की सफाई में देरी के कारण गांव में पानी की किल्लत हो रही है। जिससे गांव लोगों मे भारी गुस्सा होने लगा है। उधर, जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि इसकी प्रक्रिया चल रही है। ग्रामीणों की समस्या का समाधान कराया जाएगा।

chat bot
आपका साथी