कालोनियों में बरसाती पानी की निकासी वाली जीटी की नहीं हुई सफाई, जल जमाव हुआ

वार्ड-20 की पार्षद पूनम किलोई के प्रतिनिधि व भाजपा नेता सूरजमल ने दावा किया है कि शहर की कई कालोनियों में जलजमाव की समस्या बनी हुई है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Jun 2021 06:20 AM (IST) Updated:Mon, 14 Jun 2021 06:20 AM (IST)
कालोनियों में बरसाती पानी की निकासी वाली जीटी की नहीं हुई सफाई, जल जमाव हुआ
कालोनियों में बरसाती पानी की निकासी वाली जीटी की नहीं हुई सफाई, जल जमाव हुआ

जागरण संवाददाता, रोहतक : वार्ड-20 की पार्षद पूनम किलोई के प्रतिनिधि व भाजपा नेता सूरजमल किलोई ने दावा किया है कि बरसाती पानी ओल्ड हाउसिग बोर्ड, ईएसआई डिस्पेंसरी के सामने हर बरसात में दो-दो फुट पानी खड़ा होता है। प्रीत विहार कालोनी की गलियों में जल जमाव हो गया। इन्होंने बताया कि छोटू राम कालोनी में बरसात का पानी खड़ा होता है और अभी तक नालों की और जीटी की कोई सफाई नहीं हुई। सूरजमल ने दावा किया है कि पांच दिन पहले मैंने नगर निगम के आयुक्त प्रदीप गोदारा को इसके बारे में भी बताया था। जीटी और नालों की सफाई करवाई जाए, आयुक्त ने हमें आश्वासन दिया था कि जल्द ही सफाई कराएंगे। इस पहली बरसात में सीवरों की सफाई भी नहीं हुई। मुझे लगता है अब की बार सीवरेज की सफाई न होने के कारण बरसात के मौसम में बहुत हालत खराब होंगे। क्योंकि एकता कालोनी में सीवरेज लाइन डैमेज है। राजीव नगर में सिविल लाइन डैमेज है और आनंद नगर में भी सीवर लाइन डैमेज है। इसका बरसात के मौसम में बुरा हाल सीवर लाइन ब्लाक होने से हो जाता है। वहीं, ओल्ड हाउसिग बोर्ड निवासी मनोहनलाल ने बधवा ने बताया कि कालोनी स्थित नमस्ते चौक में जलजमाव हो गया। मौके पर जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारी बुलाए। उन्होंने पंप लगाकर जल निकासी के इंतजाम का आश्वासन दिया है। चेतावनी दी है कि फिर भी राहत नहीं मिली तो डीसी कैप्टन मनोज कुमार से शिकायत करेंगे। लोगों को इससे परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस समस्या का समाधान किया जाए।

chat bot
आपका साथी