कोरोना क‌र्फ्यू में यहां पर घूमिए, कोई रोकने वाला नहीं, सोती है पुलिस

संवाद सहयोगी महम समय रात 1045 बजे और स्थान महम में हिसार रोड। रात के समय पुख्ता सुरक्षा

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Apr 2021 08:43 AM (IST) Updated:Thu, 22 Apr 2021 08:43 AM (IST)
कोरोना क‌र्फ्यू में यहां पर घूमिए, कोई रोकने वाला नहीं, सोती है पुलिस
कोरोना क‌र्फ्यू में यहां पर घूमिए, कोई रोकने वाला नहीं, सोती है पुलिस

संवाद सहयोगी, महम : समय रात 10:45 बजे और स्थान महम में हिसार रोड। रात के समय पुख्ता सुरक्षा बंदोबस्त के दावे करने वाली पुलिस तो दिखाई नहीं दी, लेकिन सफाई योद्धा जरूरी दिखाई दिए। यानी कि रात के समय भी सफाई कर्मचारी अपने काम में पूरी निष्ठा के साथ लगे हुए हैं। कोरोना क‌र्फ्यू को लेकर दैनिक जागरण टीम ने रात का रिपोर्टर अभियान के तहत महम कस्बे में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। जो सुरक्षा के लिहाज से नाकाफी मिला। महम कस्बे का मुख्य रोड

टीम रात 10:45 बजे सबसे पहले महम के बीच से निकल रहे रोड पर पहुंची। वहां पर जो हालत देखने को मिले वह सफाई-व्यवस्था को लेकर तो ठीक थे, लेकिन सुरक्षा व्यवस्था जीरो थी। रात के समय करीब 10 कर्मचारी सफाई में लगे हुए थे। हालांकि इस रोड पर पुलिस की गश्त बिल्कुल भी दिखाई नहीं दी। यहां 15 मिनट रुकने के बाद महम बेरी रोड की तरफ रूख किया। महम-बेरी रोड

पुलिस की तरफ से महम-बेरी रोड पर प्वाइंट बनाया गया है, लेकिन मंगलवार रात वहां पर ना कोई नाका दिखा और ना ही कोई पुलिस की पीसीआर या राइडर। कुल मिलाकर यहां पर भी सुरक्षा व्यवस्था नहीं दिखाई दी। इक्का-दुक्का वाहन वहां से निकल रहे थे, जिनकी चेकिग करने वाला कोई नहीं था। भिवानी स्टैंड चौक

रात 11:30 बजे दैनिक जागरण टीम भिवानी स्टैंड चौक पर पहुंची। यहां पर भी हालत जस के तस थे। सरकार ने रात के समय कोरोना क‌र्फ्यू लगा रखा है, लेकिन हैरानी की बात यह है कि दैनिक जागरण टीम रात ने कई स्थानों पर मौका मुआयना किया, लेकिन इस दौरान कोई भी ऐसा पुलिसकर्मी नहीं मिला, जो यह पूछ सके कि कोरोना क‌र्फ्यू में कहां जा रहे हैं। आखिर में टीम नए बस स्टैंड पर पहुंची। जहां पर क्षेत्रीय परिवहर प्राधिकरण की टीम के सदस्य चेकिग कर रहे थे। हालांकि महम थाना पुलिस यहां पर भी दिखाई नहीं दी।

chat bot
आपका साथी