ग्रीन ट्रिब्यूनल के आदेशों का उल्लंघन, सुनारिया के सॉलिडवेस्ट मैनेजमेंट प्लांट के कचरे में उठ रही आग

अरुण शर्मा रोहतक स्वच्छ सर्वेक्षण-2021 की तैयारियों में जुटे नगर निगम के अधिकारियों ने

By JagranEdited By: Publish:Sat, 28 Nov 2020 07:43 AM (IST) Updated:Sat, 28 Nov 2020 07:43 AM (IST)
ग्रीन ट्रिब्यूनल के आदेशों का उल्लंघन, सुनारिया के सॉलिडवेस्ट मैनेजमेंट प्लांट के कचरे में उठ रही आग
ग्रीन ट्रिब्यूनल के आदेशों का उल्लंघन, सुनारिया के सॉलिडवेस्ट मैनेजमेंट प्लांट के कचरे में उठ रही आग

अरुण शर्मा, रोहतक स्वच्छ सर्वेक्षण-2021 की तैयारियों में जुटे नगर निगम के अधिकारियों ने आंखे मूंद ली हैं। सुनारिया स्थित सॉलिडवेस्ट मैनेजमेंट प्लांट के कचरे में पिछले कई दिनों से आग लगने के बाद उठने वाले धुएं ने किसानों को बेहाल कर दिया है। आसपास के गांवों के लोगों के लिए भी प्रदूषण के चलते मुसीबत खड़ी हो गई। वहीं, निगम अधिकारियों की अनदेखी ही कहेंगे कि शहर के सभी 22 वार्डों में 64 वाहनों से मिश्रित कचरा पहुंच रहा है। जबकि अप्रैल से मिश्रित कचरा डालने पर प्रति वाहन 50 हजार रुपये के जुर्माने का फैसला लिया जा चुका है।

सुनारिया में सॉलिडवेस्ट मैनेजमेंट प्लांट का निर्माण कराने के लिए साल 2007 में 33 एकड़ जमीन अधिग्रहित की गई। प्लांट में कचरा निष्पादन की क्षमता 175 मीट्रिक टन तक है। जबकि यहां 210 मीट्रिक टन तक कचरा पहुंच रहा है। त्योहारी सीजन पर कचरा 240 मीट्रिक टन तक पहुंचता है। फिलहाल पिछले कई दिनों से कचरे में लगातार आग लग रही है। किसान जयभगवान ने दावा किया है कि धुआं भी करीब दो से चार किमी में हो रहा है। इस कारण प्रदूषण के स्तर के साथ ही किसानों व सुनारिया व निकट रिहायशी क्षेत्रों में परेशानी बढ़ गई है। बताया जा रहा है कि नगर निगम ने प्लांट में व्यवस्थाएं बेहतर करने के लिए कई ठोस फैसले लिए, लेकिन उन पर अमल नहीं हो सका। एक अप्रैल से मिश्रित कचरे पर लगाई थी रोक नगर निगम के आयुक्त प्रदीप गोदारा ने फैसला लिया कि एक अप्रैल से किसी भी सूरत में प्लांट में अंदर मिश्रित कचरा नहीं डाला जाएगा। सूखा-गीला कचरा अलग-अलग डालने के आदेश दिए थे। साथ ही ई-वेस्ट, निर्माण सामग्री, प्लास्टिक वेस्ट अलग-अलग करने की हिदायतें दी गई थीं। फिलहाल शहरी क्षेत्र के सभी 22 वार्डों में मिश्रित कचरा वाहनों में डाला जा रहा है। इन वाहनों के माध्यम से मिश्रित कचरा प्लांट तक पहुंच रहा है। निगम के अधिकारियों की अनदेखी भी सामने आई है। सुनारिया स्थित सॉलिडवेस्ट मैनेजमेंट प्लांट की स्थिति :::::::::::::::: शहर से प्रतिदिन निकल रहा कचरा : 210 मीट्रिक टन प्लांट में निष्पादन की क्षमता : 175 मीट्रिक टन त्योहारी सीजन में कचरा : 240 मीट्रिक टन लागत : 19.88 करोड़ रुपये प्लांट की कुल जमीन : 33 एकड़ नगर निगम के कच्चे-पक्के कर्मचारी : 741 सभी 22 वार्डों से कचरा उठाने वाले वाहन : 64 सुनारिया प्लांट में मिश्रित कचरा डालने पर जुर्माना : 50 हजार रुपये प्रति वाहन प्लांट का संचालन : जुलाई 2016

chat bot
आपका साथी