कोरोना हॉट स्पॉट बन रहे गांव, धूमनी से वायरस खत्म करने में जुटे ग्रामीण

कोरोना शहर के साथ-साथ गांव में तेजी से फैल रहा है। जिला के कई गांव तो हॉट स्पॉट बन गए हैं। हालांकि ग्रामीणों का मानना है कि कोरोना नहीं बल्कि बुखार व अन्य बीमारी हैं जिनके कारण मौतें हो रही हैं। कुछ गांवों में व्यक्ति बचे हैं लेकिन घर नहीं।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 May 2021 08:36 AM (IST) Updated:Sat, 15 May 2021 08:36 AM (IST)
कोरोना हॉट स्पॉट बन रहे गांव, धूमनी से वायरस खत्म करने में जुटे ग्रामीण
कोरोना हॉट स्पॉट बन रहे गांव, धूमनी से वायरस खत्म करने में जुटे ग्रामीण

जागरण संवाददाता, रोहतक : कोरोना शहर के साथ-साथ गांव में तेजी से फैल रहा है। जिला के कई गांव तो हॉट स्पॉट बन गए हैं। हालांकि ग्रामीणों का मानना है कि कोरोना नहीं बल्कि बुखार व अन्य बीमारी हैं, जिनके कारण मौतें हो रही हैं। कुछ गांवों में व्यक्ति बचे हैं, लेकिन घर नहीं। जिला प्रशासन ने गंभीर होती स्थिति पर संज्ञान लेते हुए पूरा फोकस गांवों में कर दिया है। जहां टेस्टिग, सैंपलिग बढ़ा दी है, वहीं बीमार लोंगों को मेडिकल किट भी वितरित की जाती हैं। साथ ही, कोरोना महामारी से बचाव की हिदायतों को लेकर जागरूक किया जा रहा है। गांवों की तीन स्तरीय मैपिग हो चुकी है। जिले के गांव टिटौली, लाखनमाजरा, सांघी, किलोई, खरावड़, मदीना, मोखरा, निदाना, आंवल, बनियानी सहित कई ऐसे गांव हैं, जहां बीमार लोगों की संख्या ज्यादा है। टिटौली गांव में लगातार चल रही धूमनी

टिटौली में लगातार मौतों व बीमार लोगों को देखते हुए रोजाना गांव में हवन -यज्ञ व धूमनी दी जाती है। स्वामी इंद्रवेश विद्यापीठ से आदित्यवेश ने बताया कि यज्ञ के माध्यम वातावरण शुद्ध होता है। वायुमंडल की शुद्धता से ही व्यक्ति स्वस्थ रहेगा। टिटौली में वातावरण की शुद्धि के लिए लगातार दो सप्ताह से आयुर्वेदिक औषधियों से आहुति देकर यज्ञ किया जा रहा है। आज हर गली व घर तक हवन की धूमनी पहुंचाई गई। साथ ही सभी लोगों को मास्क पहनने व केंद्र में जांच करवाने तथा कोरोना से सावधानी रखने के लिए भी प्रेरित किया गया। देशी घी का हवन कर महामारी से बचने की कोशिश

संवाद सहयोगी,महम : गांव मोखरा में कोरोना महामारी से बचने के लिए गली गली घूम कर हवन यज्ञ किया गया है। तपा प्रधान रामकिशन मलिक ने बताया कि इस दिन साठ किलोग्राम देशी घी व हवन सामग्री से ट्रैक्टर ट्रालियों में हवन को पूरे गांव की गलियों में घुमाया गया है। रिटायर्ड एसडीओ बारू सिंह, प्रताप, बेदपाल, बिजेंद्र शस्त्री, जोगेंद्र ,धर्मेंद्र, सुरेंद्र, आशीष व अन्य ग्रामीणों का कहना था कि रविवार को भी हवन किया जाएगा । जिसके लिए एक क्विटल देशी घी एकत्रित किया गया है। आंवल में भी बिगड़ रही स्थिति

संवाद सहयोगी कलानौर : गांव आंवल में आए दिन हो रही ग्रामीणों की मौत से लोग सहमे हुए हैं। बीते बीस दिन में लगभग 25 लोगों की एक के बाद एक मौत हो रही हैं। आशंका जताई जा रही है कि ज्यादातर लोगों की मौत कोरोना बीमारी के चलते हुई है । ग्रामीणों का कहना है कि सरकारी आंकड़ों में कोविड से हुई मौतों की तादात मात्र चार बताई गई है। भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष व गांव निवासी रवि टक्कर कहते हैं कि आंवल गांव की कुल आबादी में ज्यादातर लोगों में खांसी-•ाुकाम, बु़खार के लक्षण दिख रहे हैं। अगर सभी की जांच की जाए तो संक्रमण के केस ज्यादा पाए जाएंगे । अलका कुमारी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने दो बार कोरोना जांच के लिए कैंप भी लगाया था, लेकिन लोग जांच करवाने से भी गुरेज कर रहे हैं । इनके चलते ही सही हालात का अंदा•ा तक लगाना मुश्किल हो रहा है।

chat bot
आपका साथी