बिजली की समस्या को लेकर एसडीएम से मिल किशनगढ़ गांव के ग्रामीण

किशनगढ़ के अनेक ग्रामीण बिजली की समस्या को समस्या को लेकर एसडीएम से मिले। गांव को महम फीडर से हटाकर सीसर के साथ जोड़ दिया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Jul 2020 09:26 AM (IST) Updated:Tue, 07 Jul 2020 09:26 AM (IST)
बिजली की समस्या को लेकर एसडीएम से मिल किशनगढ़ गांव के ग्रामीण
बिजली की समस्या को लेकर एसडीएम से मिल किशनगढ़ गांव के ग्रामीण

संवाद सहयोगी, महम : क्षेत्र के गांव किशनगढ़ के अनेक ग्रामीण बिजली की समस्या को समस्या को लेकर एसडीएम से मिले। ग्रामीणों का कहना है कि उनके गांव को महम फीडर से हटाकर सीसर के साथ जोड़ दिया गया है। उन्होंने उसे दोबारा महम से ही जोड़े जाने की गुहार लगाई है। एसडीएम ने ग्रामीणों को जल्द ही समस्या का हल करवाने का आश्वासन दिया है। शुक्रवार से गांव किशनगढ़ को महम फीडर से हटाकर सीसर के साथ जोडे जाने से शनिवार व रविवार को मात्र तीन से चार घंटे ही बिजली आने से ग्रामीणों में रोष बना हुआ है। ग्रामीण सरपंच प्रतिनिधि नरेश, बलजीत नंबरदार, बलवंत, शेर सिंह नंबरदार, सतीश पंच, पूर्व चेयरमैन सतबीर सिंह, रामभज, जिले सिंह पंच, सुरेश पंच, सतबीर पंच व बसंत लाल ने बताया कि उनका गांव जगमग योजना स्कीम में आया हुआ है। जिसमें 22 घंटे प्रतिदिन बिजली दिए जाने का प्रावधान है। लेकिन तीन दिन पहले ही उनके गांव को सीसर के साथ जोड़ दिए जाने के कारण बिजली की समस्या उत्पन्न हो गई है। ग्रामीणों का कहना है कि उनके गांव के सभी मीटर बाहर खंबों पर लगे हुए हैं। पूरा गांव समय पर बिल भरता है। ग्रामीणों ने कहा कि उनके गांव को फिर से महम के साथ जोड़ा जाए। हालांकि, एसडीओ सुरेश हुड्डा ने कहा कि गांव किशनगढ़ को पहले की भांति प्रतिदिन 20 घंटे ही बिजली दी जाएगी। सोमवार से ही इसे शुरू कर दिया गया है। गांव में बिजली की समस्या नहीं आएगी।

वर्जन

ग्रामीणों की समस्या को नोट कर लिया गया है। बिजली विभाग के अधिकारियों से बातचीत कर समस्या का समाधान कराया जाएगा।

- अभिषेक मीणा, एसडीएम, महम

chat bot
आपका साथी