कुलपति ने किया आक्सीजन प्लांट व कोविड वार्डों का निरीक्षण

जागरण संवाददाता रोहतक पंडित भगवत दयाल शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय की कुलपति डा. अनिता

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Dec 2021 11:55 PM (IST) Updated:Fri, 03 Dec 2021 11:55 PM (IST)
कुलपति ने किया आक्सीजन प्लांट व कोविड वार्डों का निरीक्षण
कुलपति ने किया आक्सीजन प्लांट व कोविड वार्डों का निरीक्षण

जागरण संवाददाता, रोहतक : पंडित भगवत दयाल शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय की कुलपति डा. अनिता सक्सेना ने शुक्रवार को कोविड की तीसरी लहर के अंदेशा को देखते हुए कोविड एरिया क्षेत्र व आक्सीजन प्लांट सहित अस्पताल क्षेत्र का दौरा किया।

निदेशक डा. गीता गठवाला ने बताया कि शुक्रवार को कुलपति डा. अनिता सक्सेना ने अस्पताल का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि सबसे पहले कुलपति सबसे पहले सी-ब्लाक पहुंच कर वहां जरूरी निर्देश दिए। डा. अनिता ने आदेश जारी किए हैं कि कोविड के संदिग्ध मरीजों की पहचान कर उन्हें तत्परता से सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएं। उन्होंने कहा कि कोविड की तीसरी लहर के मद्देनजर हमें सतर्क रहना होगा ताकि किसी प्रकार की कोई कमी ना रहे। डा. गीता गठवाला ने बताया कि इसके बाद कुलपति ने वार्ड 24, 25, 26, कोविड कंट्रोल रूम सहित कई वार्डों का दौरा करते हुए जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वे किसी भी प्रकार की लापरवाही सहन नहीं करेंगी, इसलिए सभी कार्य समय पर पूरे होने चाहिए। इसके बाद डा. अनिता ने सभी आक्सीजन प्लांट का निरीक्षण कर वहां के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की। डा. अनिता सक्सेना ने कहा कि अस्पताल प्रबंधन काफी अच्छा कार्य कर रहा है। इस अवसर पर चिकित्सा अधीक्षक डा. ईश्वर सिंह ने बताया कि पीजीआइएमएस तीसरी लहर का मुकाबला करने के लिए पूरी तरह तैयार है और बेड की संख्या को 24 घंटे के आदेश पर बढ़ाया जा सकता है। कार्यवाहक कोविड 19 नोडल अधिकारी पीजीआइएमएस डा. हरप्रीत सिंह ने विस्तृत रूप से मरीजों को दी जाने वाली सेवाओं एवं सुविधाओं का ब्योरा कुलपति के सामने प्रस्तुत किया। अधीक्षक अभियंता अनिल नरवाल ने बताया कि जो जो सुझाव कुलपति डा अनिता ने दिए हैं, उन्हें तत्तपरता से पूरा कर दिया जाएगा। इस अवसर पर कंट्रोल रूम के इंचार्ज डा. वरूण अरोडा, डीएमएस डा. सुखबीर, डा. महेश माहला, डा. ईशवंती मलिक, अनिल नरवाल, दुष्यंत, सुमन रांगी, अंजना सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी