विभिन्न संगठनों ने प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

विभिन्न संगठनों ने सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार एवं मजबूती के लिए उपायुक्त रोहतक के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Jun 2021 08:05 AM (IST) Updated:Sat, 19 Jun 2021 08:05 AM (IST)
विभिन्न संगठनों ने प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन
विभिन्न संगठनों ने प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

जागरण संवाददाता, रोहतक : विभिन्न संगठनों ने सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार एवं मजबूती के लिए उपायुक्त रोहतक के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। विभिन्न संगठनों के नेता व पदाधिकारी उपायुक्त कार्यालय पर दोपहर में एकत्रित हुए और सरकार के खिलाफ अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन करते हुए ज्ञापन सौंपा। सर्व कर्मचारी संघ के जिला प्रधान कर्मबीर ने प्रदर्शन की अध्यक्षता की और संचालन सह सचिव प्रेम घिलोड़िया ने किया। सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवाओं के संयोजक डाक्टर रणबीर दहिया, जनवादी महिला समिति की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जगमति सांगवान, कर्मचारी संघ के जिला प्रधान कर्मबीर सिवाच ने संयुक्त रूप से कहा कि अप्रैल मई माह में कोरोना महामारी की दूसरी लहर ने देश में विकराल रूप रूप ले लिया था। सरकारी आंकड़ों के अनुसार कई दिनों तक चार लाख से अधिक लोग संक्रमित हो रहे थे और मरने वालों की संख्या भी 4000 से अधिक थी। हालांकि वैज्ञानिकों ने पहली लहर के समय भी अनेक उपाय बताए थे। इन उपायों को बताना बहुत जरूरी है लेकिन अफसोस उन उपायों को खुद नीति निर्माताओं ने नहीं अपनाया। जिला प्रधान कर्मवीर सिवाच ने कहा कि सरकार कर्मचारियों को मांगों को पूरा नहीं करती तो मजबूरन 21 से 24 जून तक कर्मचारियों और आम जनता के बीच जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। 25 जून को उपायुक्त कार्यालय पर शांतिपूर्वक तरीके से धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे। प्रदर्शनकारियों में मुख्य रूप से सर्व कर्मचारी संघ, जनवादी महिला समिति, स्वास्थ्य ठेका कर्मचारी, भवन निर्माण कर्मचारी मजदूर यूनियन, डीवाइएफआइ आदि संगठनों से राजकुमारी, संदीप, संजीव, रामकिशन, रमेश, देवेंद्र, अजीत, नीतू, शिव कुमार, जय भगवान आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी