बुधवार को 4895 को लगी वैक्सीन डोज, स्टाक में अभी दस हजार डोज

जागरण संवाददाता रोहतक स्वास्थ्य विभाग के स्टाक में अब दस हजार से अधिक वैक्सीन डोज उपलब्ध ह

By JagranEdited By: Publish:Thu, 05 Aug 2021 07:50 AM (IST) Updated:Thu, 05 Aug 2021 07:50 AM (IST)
बुधवार को 4895 को लगी वैक्सीन डोज, स्टाक में अभी दस हजार डोज
बुधवार को 4895 को लगी वैक्सीन डोज, स्टाक में अभी दस हजार डोज

जागरण संवाददाता, रोहतक : स्वास्थ्य विभाग के स्टाक में अब दस हजार से अधिक वैक्सीन डोज उपलब्ध हैं। विभाग की ओर से वैक्सीनेसन में पूरी तेजी दिखाई जा रही है। बुधवार को भी 4895 को वैक्सीन डोज लगाई गई। जिला टीकाकरण अधिकारी डा. अनिलजीत त्रेहान के अनुसार कोविशिल्ड की 3740 व को-वैक्सीन की 1155 डोज लगाई गई। टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 455299 डोज दी जा चुकी है। उन्होंने बताया कि हेल्थ केयर वर्कर को अब तक 22811 डोज दी जा चुकी है। इसी प्रकार फ्रंटलाइन वर्कर को 14543 डोज दी जा चुकी है। इसी प्रकार 18 से 44 आयु वर्ग में 182457 डोज लगाई जा चुकी है। इसी प्रकार 45 से 60 आयु वर्ग में 116687 डोज लगाई जा चुकी है। उन्होंने बताया कि 60 वर्ष या इससे अधिक आयु वर्ग में 118801 डोज लगाई जा चुकी है।

-596 लोगों की रिपोर्ट आना बाकी

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार जिले में कोरोना संक्रमण की दर कम होकर 5.33 फीसद रह गई है तथा रिकवरी दर 97.76 फीसद हो गई है। कोविड-19 के 1023 सैंपल जांच के लिए भेजे गए, जिनमें से केवल दो सैंपल पाजिटिव पाए गए, जबकि 596 सैंपल का परिणाम आना शेष है। जिले में अब तक 483716 व्यक्तियों को सर्वेलेंस पर रखा गया, जिनमें संक्रमितों के संपर्क में आए व्यक्ति भी शामिल है। जिले में अब तक कोविड-19 के चार लाख 85 हजार 200 सैंपल लिए गए हैं, जिनमें से 25862 सैंपल पाजिटिव पाए गए तथा चार लाख 58 हजार 742 सैंपल नेगेटिव पाए गए। इनमें से उपचार के बाद 25293 व्यक्ति स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं।

chat bot
आपका साथी