3357 को लगी वैक्सीन डोज, दूसरी डोज के लिए बढ़ी भीड़

जागरण संवाददाता रोहतक कोरोना संक्रमण की दर कम होने लगी है लेकिन वैक्सीन के प्रति जाग

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 06:54 AM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 06:54 AM (IST)
3357 को लगी वैक्सीन डोज, दूसरी डोज के लिए बढ़ी भीड़
3357 को लगी वैक्सीन डोज, दूसरी डोज के लिए बढ़ी भीड़

जागरण संवाददाता, रोहतक : कोरोना संक्रमण की दर कम होने लगी है लेकिन वैक्सीन के प्रति जागरूकता बढ़ रही है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से किए जा रहे वैक्सीनेसन के लिए अब लोगों की भीड़ जुट रही है। शुक्रवार को विभाग की ओर से 3357 लोगों को वैक्सीन डोज लगाई गई। विभाग की ओर से 1485 को दूसरी व 1872 को पहली डोज लगाई गई। कोविशिल्ड की 2850 व को-वैक्सीन की 507 डोज लगाई गई। विभाग की ओर से अब तक 430591 डोज दी जा चुकी हैं। हेल्थ केयर वर्कर को अब तक 21812 डोज, फ्रंटलाइन वर्कर को 13548 डोज दी जा चुकी है। इसी प्रकार 18 से 44 आयु वर्ग में 169016 डोज, 45 से 60 आयु वर्ग में 111360 डोज लगाई जा चुकी है। उन्होंने बताया कि 60 वर्ष या इससे अधिक आयु वर्ग में 114855 डोज लगाई जा चुकी है।

-कोरोना संक्रमण के दो नए मामले

कोरोना संक्रमण की दर कम होकर 5.36 फीसद रह गई है तथा रिकवरी दर 97.77 फीसद हो गई है। कोविड-19 के 792 सैंपल जांच के लिए भेजे गए, जिनमें से केवल दो सैंपल पाजिटिव पाए गए, जबकि 377 सैंपल का परिणाम आना शेष है। जिले में अब तक 480557 व्यक्तियों को सर्वेलेंस पर रखा गया, जिनमें संक्रमितों के संपर्क में आए व्यक्ति भी शामिल हैं। जिले में अब तक कोविड-19 के चार लाख 82 हजार 241 सैंपल लिए गए हैं, जिनमें से 25852 सैंपल पाजिटिव पाए गए तथा चार लाख 55 हजार 812 सैंपल नेगेटिव पाए गए। इनमें से उपचार के बाद 25283 व्यक्ति स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके है। जिला में वर्तमान में कोविड-19 के चार एक्टिव मरीज हैं।

chat bot
आपका साथी