27 से चंडीगढ़ में दो दिवसीय राष्ट्रीय व्यापारी शिखर सम्मेलन में होगा ई-कामर्स कंपनियों के खिलाफ हल्लाबोल

राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन ने खुदरा कारोबारियों की लड़ाई को पुरजोर तरीके से लड़ने का निर्णय लिया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 Feb 2021 06:19 AM (IST) Updated:Wed, 24 Feb 2021 06:19 AM (IST)
27 से चंडीगढ़ में दो दिवसीय राष्ट्रीय व्यापारी शिखर सम्मेलन में होगा ई-कामर्स कंपनियों के खिलाफ हल्लाबोल
27 से चंडीगढ़ में दो दिवसीय राष्ट्रीय व्यापारी शिखर सम्मेलन में होगा ई-कामर्स कंपनियों के खिलाफ हल्लाबोल

जागरण संवाददाता, रोहतक : राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन ने खुदरा कारोबारियों की लड़ाई मजबूती के साथ लड़ने का फैसला लिया है। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष गुलशन डंग ने पदाधिकारियों के साथ तहसील के सामने एक निजी होटल में प्रेसवार्ता की। मंगलवार को आयोजित की गई प्रेसवार्ता में डंग ने आरोप लगाए हैं कि खुदरा कारोबार ई-कामर्स कंपनियों के कारण चौपट होने के कगार पर है। ई-कामर्स कंपनियां खुदरा कारोबार को मगरमच्छ की तरह निगलने का काम कर रहीं हैं। ऊपर से जीएसटी यानी वस्तु एवं सेवाकर की खामियों व नए-नए बदलावों ने मुश्किलें खड़ी कर दी हैं। 27 फरवरी से चंडीगढ़ में इन सभी मामलों में दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन होगा।

राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन के प्रदेश अध्यक्ष डंग ने बताया कि 27 व 28 फरवरी को चंडीगढ़ के अग्रवाल भवन में आयोजित होने वाले इस अधिवेशन में व्यापारियों की समस्याओं पर मंथन किया जाएगा। देश में वन नेशन वन टैक्स का नारा दिया गया, लेकिन अभी तक 954 बार संशोधन हो चुका है। सीए, अधिवक्ता तक जीएसटी नहीं समझ पा रहे। ऐसे में कारोबारी भी भयभीत हैं। जबकि कार्पोरेट कंपनियां घोटाला करके विदेश भागने का काम कर रही हैं। सूक्ष्म, लघु, मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) को भी लगातार नुकसान हो रहा है। ई-कामर्स कंपनियों पर भी शिकंजा नहीं कसा जा रहा। इसलिए ई-कामर्स कंपनियों के खिलाफ कड़े नियम बनें, इसे लेकर भी मंथन होगा। इस बार जीएसटी और ई-कामर्स कंपनियों के खिलाफ आर-पार की लड़ाई के लिए ट्रेड यूनियनों, कारोबारियों, उद्यमियों आदि को भी सीधे तौर से जोड़ा जाएगा। इस मौके पर मनमोहन आजाद व अन्य कारोबारियों ने भी अपने विचार रखे। दूसरी ओर, संगठन का विस्तार करते हुए रोहतक में शहरी अध्यक्ष सुमित सोनी की अध्यक्षता में सोहेल मग्गू को शहरी युवा अध्यक्ष और बंटी कत्याल को शहरी उपाध्यक्ष संदीप रिकू सैनी को शहरी सह सचिव नियुक्त किया गया है। इस मौके पर शहरी अध्यक्ष सुमित सोनी, उपाध्यक्ष कपिल खन्ना, संरक्षक राजकुमार मग्गू, सब्जी मंडी प्रधान सोनू छाबड़ा, राजकुमार बब्बर, प्रभारी दीपक पुनियानी, मनमोहन आजाद, विनोद गेरा, प्रिस साहनी, जितेंद्र कपूर, राकेश वर्मा, अमित वर्मा, पंकज चाबा, सतीश सुनेजा, महावीर, जोगिदर पाल, जोगिदर पूनिया आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी