कोरोना संक्रमण के दो नए मामले, 733 को लगी वैक्सीन

कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार कमी आ रही है। जिले में रविवार को केवल दो कोरोना के केस मिले हैं।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Aug 2021 09:41 AM (IST) Updated:Mon, 02 Aug 2021 09:41 AM (IST)
कोरोना संक्रमण के दो नए मामले, 733 को लगी वैक्सीन
कोरोना संक्रमण के दो नए मामले, 733 को लगी वैक्सीन

जागरण संवाददाता, रोहतक : कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार कमी आ रही है। जिले में कोरोना संक्रमण दर कम होकर 5.35 फीसद रह गई है तथा रिकवरी दर 97.77 फीसद हो गई है। रविवार को कोविड-19 के 401 सैंपल जांच के लिए भेजे गए, जिनमें से केवल दो सैंपल पाजिटिव पाए गए, जबकि 104 सैंपल का परिणाम आना शेष है। आंकड़ों के अनुसार जिला में अब तक 481342 व्यक्तियों को सर्वेलेंस पर रखा गया, जिनमें संक्रमितों के संपर्क में आए व्यक्ति भी शामिल हैं। जिले में अब तक कोविड-19 के चार लाख 82 हजार 826 सैंपल लिए गए हैं, जिनमें से 25856 सैंपल पाजिटिव पाए गए तथा चार लाख 56 हजार 866 सैंपल नेगेटिव पाए गए। इनमें से उपचार के बाद 25281 व्यक्ति स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके है। जिले में वर्तमान में कोविड-19 के दो एक्टिव मरीज है।

-अब तक दी जा चुकी है चार लाख 34 हजार 29 डोज

टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 434029 डोज दी जा चुकी है। उन्होंने बताया कि हेल्थ केयर वर्कर को अब तक 21888 डोज दी जा चुकी है। फ्रंटलाइन वर्कर को 13685 डोज, 18 से 44 आयु वर्ग में 171392 डोज, 45 से 60 आयु वर्ग में 111920 डोज लगाई जा चुकी हैं। उन्होंने बताया कि 60 वर्ष या इससे अधिक आयु वर्ग में 115144 डोज लगाई जा चुकी है। डा. त्रेहान ने बताया कि कोविशिल्ड की 682 व को-वैक्सीन की 31 डोज लगाई गई। उन्होंने कहा कि अभी कोरोना पूरे रूप से खत्म नहीं हुआ है। लोग घर से बाहर निकलते समय मास्क अवश्य लगाएं तथा दो गज की शारीरिक दूरी का नियम न भूलें। अगर हम नियमों का पालन नहीं करेंगे तो यह हमारे लिए व दूसरों के लिए भी खतरनाक है।

chat bot
आपका साथी