मंदिर और मकान में चोरी के मामले में दो गिरफ्तार

शहर के सेक्टर-छह स्थित हनुमान मंदिर में चोरी के मामले में अब दो आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 04 Jul 2021 06:10 AM (IST) Updated:Sun, 04 Jul 2021 06:10 AM (IST)
मंदिर और मकान में चोरी के मामले में दो गिरफ्तार
मंदिर और मकान में चोरी के मामले में दो गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, रोहतक : शहर के सेक्टर-छह स्थित हनुमान मंदिर में चोरी के मामले में अर्बन एस्टेट थाना पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी इंस्पेक्टर प्रहलाद सिंह ने बताया कि चांद नगर निवासी संदीप ने शिकायत दर्ज कराई थी। जिसमें बताया था कि वह हनुमान मंदिर का प्रधान है। 13 जून को रात के समय वह अपने घर चला गया। इसी दौरान रात के समय किसी ने मंदिर का ताला तोड़कर 3700 रुपये व अन्य सामान चोरी कर लिया था। मामले की जांच मुख्य सिपाही प्रवीण ने की, जिसके बाद शिव कालोनी के रहने वाले आरोपित सुंदर को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपित मूलरूप से अटायल गांव का रहने वाला है। फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है। उधर, शिवाजी कालोनी थाना पुलिस ने परचून की दुकान में चोरी के मामले में एक आरोपित को गिरफ्तार किया। शिवाजी कालोनी निवासी सुरेश ने मकान में ही परचून की दुकान कर रखी है। एक जुलाई को रात के समय ताला तोड़कर सात हजार रुपये और अन्य सामान चोरी कर लिया गया। इस प्रकरण में मुख्य सिपाही नरेश की टीम ने राज मुहल्ला निवासी आरोपित अक्षय को गिरफ्तार किया है। सीढि़यों का दरवाजा तोड़कर मकान में चोरी सांपला के वार्ड-तीन निवासी प्रवीण बंसल ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। इसमें बताया कि उनका मकान अग्रवाल कालोनी में है, जो कई दिनों से बंद था। इसी बीच किसी ने सीढि़यों का दरवाजा तोड़कर मकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। पड़ोसियों ने चोरी की घटना के बारे में जानकारी दी। चोरों ने मकान से 40 हजार रुपये और अन्य सामान चोरी कर लिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी