शिवाजी कालोनी में स्क्रीनिग के दौरान 20 लोग मिले आशंकित

कोरोना मुक्त रोहतक अभियान प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से श्री नारायणी सेना चैरिटेबल ट्रस्ट शनिवार को भी जारी रहा।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Jul 2020 08:22 AM (IST) Updated:Sun, 05 Jul 2020 08:22 AM (IST)
शिवाजी कालोनी में स्क्रीनिग के दौरान 20 लोग मिले आशंकित
शिवाजी कालोनी में स्क्रीनिग के दौरान 20 लोग मिले आशंकित

जागरण संवाददाता, रोहतक : कोरोना मुक्त रोहतक अभियान जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से श्री नारायणी सेना चैरिटेबल ट्रस्ट शनिवार को भी जारी रहा। ट्रस्ट की ओर से एमटीएफसी संस्था, मां दानों देवी धर्मार्थ ट्रस्ट और नेहरू युवा केंद्र के वालंटियर्स के सहयोग से शिवाजी कालोनी में 2751 लोगों की स्क्रीनिग की गई। स्क्रीनिग के दौरान 20 लोग आशंकित पाए गए। जिनकी सूची बनाकर स्वास्थ्य विभाग को सैंपल के लिए भेजी गई। बाबा कर्णपुरी की अगुवाई में अभियान चलाया गया।

ट्रस्ट के अध्यक्ष सोमबीर शर्मा ने कहा पिछले दो महीने से संस्था की ओर से विभिन्न भीड़भाड़ वाले इलाकों में स्क्रीनिग की जा रही है।

अभियान में समाजसेवी श्याम लाल शर्मा, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी गुलशन शर्मा और एमटीएफसी की ओर से आरती, राजोरा, मुस्कान, मनीषा, प्रियंका, ज्योति बोहात, नरेश ढल, मां दानों देवी ट्रस्ट से नवनीत हुड्डा, नेहरू युवा केंद्र से अलीशा खासा, इतेंदर, सुनील कुमार, जेपी गौड़ मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी