भारतीय तीरंदाजी टीमों के लिए रोहतक में हुआ ट्रायल

भारतीय तीरंदाजी टीमों के लिए सोमवार को रोहतक में खिलाड़ियो

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Oct 2019 11:56 PM (IST) Updated:Mon, 14 Oct 2019 11:56 PM (IST)
भारतीय तीरंदाजी टीमों के लिए रोहतक में हुआ ट्रायल
भारतीय तीरंदाजी टीमों के लिए रोहतक में हुआ ट्रायल

जागरण संवाददाता, रोहतक : भारतीय तीरंदाजी टीमों के लिए सोमवार को रोहतक में खिलाड़ियों का ट्रायल पूरा किया गया। सीनियर वर्ग की इस ट्रायल प्रक्रिया में देशभर के 24 तीरंदाजों ने भाग लिया। 50 मीटर के कंपाउंड राउंड के ट्रायल में खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा दिखाई।

दो दिवसीय ट्रायल के बाद सोमवार शाम को सीनियर पुरुष व महिला टीमों का चयन किया गया। पुरुष वर्ग में अपनी प्रतिभा के दम पर राजस्थान के रजत चौहान, दिल्ली के अभिषेक वर्मा और कवलप्रीत सिंह व एसएससीबी क एमआर भारद्वाज भारतीय टीम में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं।

उधर, महिला वर्ग में पीएसपीबी की वी ज्योती सुरेखा, एमपी की मुस्कान किरार, राजस्थान की प्रिया गुर्जर व एआइपीएससीबी की टीएच ईशंबी देवी का चयन भारतीय टीम में हुआ है। भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) की नेशनल बॉक्सिग अकादमी (एनबीए) के चीफ आपरेटिग ऑफिसर सतीश सरहदी ने बताया कि दो दिवसीय ट्रायल प्रक्रिया पूरी हो गई है। जिसके बाद भारतीय टीमों का चयन कर लिया गया है। ट्रायल प्रक्रिया के दौरान निर्णायकों की भूमिका आर्चरी कोच संजय सुहाग, रविद्र शर्मा, राम अवधेश ने निभाई। चयनित टीमें अगले महीने बैंकाक में होने वाली सीनियर एशियन चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करेगी।

chat bot
आपका साथी