कारोबारी और मैनेजर पर हमला कर दुकान पर कब्जा करने के मामले में तीन गिरफ्तार

रोहतक के किला रोड पर वक्फ बोर्ड की दुकानों पर कब्जा करने और कारोबारी व उसके मैनेजर पर जानलेवा हमला करने के तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 02 Mar 2021 07:34 AM (IST) Updated:Tue, 02 Mar 2021 07:34 AM (IST)
कारोबारी और मैनेजर पर हमला कर दुकान पर कब्जा करने के मामले में तीन गिरफ्तार
कारोबारी और मैनेजर पर हमला कर दुकान पर कब्जा करने के मामले में तीन गिरफ्तार

जासं, रोहतक : किला रोड पर वक्फ बोर्ड की दुकानों पर कब्जा करने और कारोबारी व उसके मैनेजर पर जानलेवा हमला करने के तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर हिरासत में भेज दिया गया है।

कारोबारी अवतार सिंह उर्फ डोली सरकार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि लाल मस्जिद के नीचे दो दुकान करीब 40 साल से किराये के लिए अलॉट कराई थी। 2014 में वक्फ बोर्ड ने दुकानों का किराया लेना बंद कर दिया। 21 फरवरी को भैंसरू कलां निवासी रमेश साथियों के साथ उसके पास पहुंचा और दुकानों पर अपना अधिकार बताया। मामराज ने अदालत में केस डाल दिया। इसके बाद गत रविवार को दोपहर करीब दो बजे मामराज का जीजा दस-बाहर युवकों के साथ आया और दुकानों के ताले तोड़ दिए। विरोध किया तो मैनेजर के साथ मारपीट करने लगे। पिस्तोल तानकर दुकान को छोड़ने और परिवार के सदस्यों सहित जान से मारने की धमकी देकर वहां से फरार हो गए। पुलिस ने मामले में हिसार के गांव मदनहेड़ी निवासी जितेंद्र पुत्र बलबीर, टिटौली निवासी नारदेव पुत्र ऋषिप्रकाश व नवीन पुत्र राज सिंह को गिरफ्तार कर लिया है।

chat bot
आपका साथी