आटो चोरी मामले में तीन आरोपित गिरफ्तार

दिल्ली बाईपास से आटो चोरी मामले में पुलिस ने तीन आरोपितों को काबू किया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Feb 2021 05:36 AM (IST) Updated:Sun, 28 Feb 2021 05:36 AM (IST)
आटो चोरी मामले में तीन आरोपित गिरफ्तार
आटो चोरी मामले में तीन आरोपित गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, रोहतक : दिल्ली बाईपास से आटो चोरी मामले में पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपितों को अदालत में पेश किया, जहां से न्यायिक हिरासत में भेज दिया। कमला नगर निवासी विकास ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह संजय कैटरिग की दुकान पर रहता है। 24 फरवरी को उसने रात को आटो दिल्ली बाईपास पर पेट्रोल पंप के सामने खड़ा किया था। सुबह देखा तो गायब मिला। अर्बन एस्टेट थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया। अब इस मामले में पुलिस ने मोहित उर्फ मोंटी पुत्र सुरेन्द्र, आशीष उर्फ आशी पुत्र ओमप्रकाश निवासी आसौदा जिला झज्जर व अमित उर्फ भांजा पुत्र विजय निवासी कासनी जिला झज्जर को गिरफ्तार किया। तीनों आरोपित नशे के आदी है और नशे की पूर्ति के लिए ही आटो को चोरी किया था। पुलिस ने आरोपितों की निशानदेही पर आटो बरामद कर लिया है। लूटपाट का आरोपित काबू

संवाद सहयोगी, लाखनमाजरा : नांदल रोड पर दुकानदार से लूटपाट मामले में पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार किया है। पांच आरोपित इस मामले में पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं। लाखनमाजरा निवासी सदाराम ने सात नवंबर 2020 को शिकायत में बताया था कि वह अपनी हार्डवेयर की दुकान पर बैठा था। इसी दौरान करीब 12-13 युवक लाठी व कुल्हाड़ी के साथ वहां पहुंचे और दुकान पर तोड़फोड़ शुरू कर दी। उससे दस हजार रुपए छीनकर फरार हो गए थे। पुलिस ने शुक्रवार रात को सीटू उर्फ छोटू पुत्र प्रकाश निवासी लाखनमाजरा को गिरफ्तार कर लिया। इससे पहले सोहन उर्फ सोनू, संदीप, रोहित, शिव व सुमित को पुलिस आठ नवंबर 2020 को गिरफ्तार कर चुकी है।

chat bot
आपका साथी