देशभर में 20 रेलवे स्टेशन और मंदिरों को उड़ाने की धमकी, रेलवे को मिला पत्र

रेलवे को एक धमकी भरा पत्र मिला है। पत्र में देश भर के 20 से अधिक रेलवे स्टेशन और मंदिरों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है।

By Kamlesh BhattEdited By: Publish:Sun, 15 Sep 2019 08:53 AM (IST) Updated:Sun, 15 Sep 2019 11:47 PM (IST)
देशभर में 20 रेलवे स्टेशन और मंदिरों को उड़ाने की धमकी, रेलवे को मिला पत्र
देशभर में 20 रेलवे स्टेशन और मंदिरों को उड़ाने की धमकी, रेलवे को मिला पत्र

जेएनएन, रोहतक। रेलवे को एक धमकी भरा पत्र मिला है। पत्र में  देश भर के 20 से अधिक रेलवे स्टेशन और मंदिरों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। यह पत्र रोहतक के स्टेशन अधीक्षक को भेजा गया है। रेलवे स्टेशन के अधीक्षक को प्राप्त पत्र में लिखने वालों ने खुद को जेहादी बताकर बदला लेने की बात कही है। पत्र मिलने के बाद जब अधिकारियों ने इसे पढ़ा तो उनके होश उड़ गए। आनन-फानन में आरपीएफ व जीआरपी को अवगत कराया गया। फिलहाल जीआरपी ने केस दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।

पत्र में धमकी दी गई है कि जल्द ही रोहतक, अंबाला, मुंबई, करनाल, रेवाड़ी, कुरुक्षेत्र, पानीपत समेत देशभर के 20 से अधिक रेलवे स्टेशन और धार्मिक स्थलों को बम से उड़ा दिया जाएगा। पत्र में कहा गया है कि किसी भी हाल में धमकी को हल्के में न लिया जाए। पत्र पढ़ते ही अधिकारियों ने जीआरपी, आरपीएफ समेत विभाग के उच्चाधिकारियों को प्रकरण से अवगत कराया।

धमकी मिलने के बाद स्टेशन पर तैनात आरपीएफ व जीआरपी समेत जिला पुलिस को सतर्क कर दिया गया। स्टेशन पर जीआरपी व आरपीएफ द्वारा संयुक्त रूप से चेकिंग अभियान चलाते हुए चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है। स्टेशन की सुरक्षा और बढ़ा दी गई है, ट्रेनों में चेकिंग के लिए जानी वाली टीमों को भी सतर्क रहने के आदेश दिए हैं। पुलिस पत्र लिखने वाले के बारे में जानकारी जुटाने में जुटी है।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

chat bot
आपका साथी