नशे की लत पूरी करने के लिए ट्यूबवेल से चुराते थे मोटर, चढ़े हत्थे

खेतों में ट्यूबवेल से मोटर चोरी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को कलानौर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपित से पूछताछ के बाद चोरी की सात घटना का पर्दाफाश हुआ है। फिलहाल आरोपितों से पूछताछ की जा रही है। थाना प्रभारी राजू सिधू ने बताया कि माड़ौदी रांगडान गांव के रहने वाले ललित ने शिकायत दर्ज कराई थी। इसमें बताया था कि वह 29 मई को अपने खेत में गया था। वहां पर ट्यूबवेल से मोटर चोरी मिली।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Jun 2021 05:53 AM (IST) Updated:Sun, 13 Jun 2021 05:53 AM (IST)
नशे की लत पूरी करने के लिए ट्यूबवेल से चुराते थे मोटर, चढ़े हत्थे
नशे की लत पूरी करने के लिए ट्यूबवेल से चुराते थे मोटर, चढ़े हत्थे

संवाद सहयोगी, कलानौर : खेतों में ट्यूबवेल से मोटर चोरी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को कलानौर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपित से पूछताछ के बाद चोरी की सात घटना का पर्दाफाश हुआ है। फिलहाल आरोपितों से पूछताछ की जा रही है। थाना प्रभारी राजू सिधू ने बताया कि माड़ौदी रांगडान गांव के रहने वाले ललित ने शिकायत दर्ज कराई थी। इसमें बताया था कि वह 29 मई को अपने खेत में गया था। वहां पर ट्यूबवेल से मोटर चोरी मिली। मामले की जांच के बाद काहनौर चौकी प्रभारी एएसआइ अमित दलाल की टीम ने बनियानी गांव निवासी लव उर्फ थानिया और रवि उर्फ बोना को गिरफ्तार किया है। जिन्हें कोर्ट में पेश कर एक दिन के रिमांड पर लिया गया है। पूछताछ में सामने आया कि आरोपित पिछले चार साल से मोटर चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं, जो नशे के आदी है। नशे की लत को पूरा करने के लिए मोटर चोरी करते हैं और फिर उसे तोड़कर कबाड़ी में बेच देते थे। इन घटनाओं को दे रखा था अंजाम

1. आरोपितों ने तीन जनवरी 2018 को बनियानी निवासी लालचंद के खेतों से दो मोटर चोरी किए थे।

2. इन्हीं आरोपितों ने एक नवंबर 2019 को भी लालचंद के खेतों से दो मोटर चोरी किए थे।

3. इसके बाद इन्हीं आरोपितों ने 24 फरवरी 2020 को भी लालचंइद के खेत से फिर दो मोटर चोरी किए।

4. दो मार्च 2021 को लाहली गांव निवासी बीर सिंह के खेत से एक मोटर और पाइप चोरी किया था।

5. 14 मार्च 2021 को बनियानी निवासी महाबीर के खेत से तीन मोटर चोरी किए थे।

6. 30 मई 2021 को जेठपुर गांव के खेतों से एक मोटर चोरी किया था।

7. 29 मई 2021 को गढ़ी बलभ गांव के खेतों से एक मोटर चोरी किया था।

chat bot
आपका साथी