सरकार में नौकरी पाने के लिए सिफारिश की कोई जगह नहीं : अमरजीत

संवाद सहयोगी कलानौर गुढ़ान गांव में कबीर पंथी समाज द्वारा संत कबीर साहिब की जयंती के उ

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Jun 2019 08:00 PM (IST) Updated:Fri, 14 Jun 2019 06:39 AM (IST)
सरकार में नौकरी पाने के लिए सिफारिश की कोई जगह नहीं : अमरजीत
सरकार में नौकरी पाने के लिए सिफारिश की कोई जगह नहीं : अमरजीत

संवाद सहयोगी, कलानौर :

गुढ़ान गांव में कबीर पंथी समाज द्वारा संत कबीर साहिब की जयंती के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के ओएसडी अमरजीत सिंह रहे। उन्होंने पूजा-अर्चना कर कबीर भवन का शिलान्यास किया। साथ ही लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि संत कबीर आज भी प्रासंगिक हैं। उन्होंने कहा कि कबीरदास इकलौते ऐसे संत थे, जो आजीवन आडंबरों पर कुठाराघात करते रहे। इस दौरान उन्होंने लोगों को 16 जून को जींद में आयोजित राज्यस्तरीय कबीर जयंती समारोह में पहुंचने का न्योता भी दिया। साथ उन्होंने युवाओं को पढ़ने की नसीहत दी। उन्होंने कहा कि इस सरकार में सिफारिश की कोई जगह नहीं है। जो भी युवा मेहनत के साथ पढ़ाई कर रहा है। उसे बिना पैसे के सरकारी नौकरी मिल रही है। कार्यक्रम के दौरान सरपंच अशोक कुमार ने गांव की ओर से मांगे रखी। इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष अजय बंसल, अनुसूचित मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष राम अवतार बाल्मीकि, मंडल अध्यक्ष सतीश शर्मा, ब्लॉक समिति चेयरमैन प्रतिनिधि सुनील आर्य, अजय खुंडिया, गुलशन दुआ, रेखा रानी, संतरा देवी, राजसिंह गुढान, अमित कादयान, रविद्र चांगिल व बंसी विज मौजूद रहे।

ग्रामीणों ने ये रखी समस्याएं

- गांव के मुख्य बस स्टैंड पर कीचड़ से निजात दिलवाई जाए।

- गांव में पीने के पानी का उचित प्रबंध करवाया जाए।

- स्वास्थ्य केंद्र की इमरात जोकि जर्जर अवस्था में है उसका निर्माण करवाया जाए।

- खेतों में खड़े बरसाती पानी की स्थाई निकासी का प्रबंध करवाया जाए।

- गांव में पशु अस्पताल बनवाया जाए

- बरसाती पानी के चलते धान व गेहूं की फसल बर्बाद हुई है, उसका मुआवजा दिलवाया जाए।

chat bot
आपका साथी