मेहनत का कोई विकल्प नहीं होता, प्रयास करने वालों की कभी हार नहीं होती

जागरण संवाददाता रोहतक मेहनत का कोई विकल्प नहीं होता और प्रयास करने वालों की कभ

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Apr 2019 12:17 AM (IST) Updated:Mon, 01 Apr 2019 12:17 AM (IST)
मेहनत का कोई विकल्प नहीं होता, प्रयास करने वालों की कभी हार नहीं होती
मेहनत का कोई विकल्प नहीं होता, प्रयास करने वालों की कभी हार नहीं होती

जागरण संवाददाता, रोहतक :

मेहनत का कोई विकल्प नहीं होता और प्रयास करने वालों की कभी हार नहीं होती। विद्यार्थियों को प्रेरित करने वाले यह वाक्य महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने कहे। वे रविवार को पंडित नेकीराम कालेज के दीक्षांत समारोह में संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने डिग्री प्राप्त करने वाले सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं भी दी। इसके साथ ही उन्होंने भविष्य में स्वयं के लिए और समाज के लिए अच्छे कार्यों में बढ़ चढ़कर भाग लेने का आह्वान भी किया। इस दौरान विज्ञान, वाणिज्य, कला, आनर्स व स्नातकोत्तर संकायों की उपाधि प्रदान की गई। इस अवसर पर इंदू सपड़ा, डा. सतीश कुमार, डा. रणबीर सिंह, एसपी यादव, डा. दलबीर हुड्डा व सुनीता रानी आदि मौजूद रहे।

कालेज के दीक्षांत समारोह के दौरान विज्ञान संकाय के 343, वाणिज्य संकाय के 154, कला संकाय के 114, आनर्स के 65 स्नातकों एवं एमए भूगोल के 12, एमएससी फिजिक्स के 22 स्नातकोत्तरों को उपाधि प्रदान की गई। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए।

chat bot
आपका साथी