भारत की जलवायु में क्षेत्रीय विविधता पाई जाती है : डा. एसडी अत्री

जागरण संवाददाता, रोहतक : भारत की जलवायु में काफी क्षेत्रीय विविधता पाई जाती है। भारतीय पर्याव

By JagranEdited By: Publish:Fri, 01 Feb 2019 06:32 PM (IST) Updated:Fri, 01 Feb 2019 06:32 PM (IST)
भारत की जलवायु में क्षेत्रीय विविधता पाई जाती है : डा. एसडी अत्री
भारत की जलवायु में क्षेत्रीय विविधता पाई जाती है : डा. एसडी अत्री

जागरण संवाददाता, रोहतक : भारत की जलवायु में काफी क्षेत्रीय विविधता पाई जाती है। भारतीय पर्यावरण, यहां की मृदा, वनस्पति तथा मानवीय जीवन पर जलवायु का स्पष्ट प्रभाव है। यह बात भारतीय मौसम विभाग, नई दिल्ली के डिप्टी डायरेक्टर जनरल डा. एसडी अत्री ने कही। वह शुक्रवार को महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू) के भूगोल विभाग की ओर से डाटा: सोर्सेज एंड एनालिसस विषय पर आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला में बोल रहे थे।

डा. एसडी अत्री ने भारत में जलवायु से संबंधित आंकड़ों पर विस्तार से प्रकाश डाला। इससे पूर्व भूगोल विभाग की अध्यक्षा प्रो. बीनू सांगवान ने स्वागत भाषण दिया। प्राध्यापक प्रो. प्रमोद भारद्वाज ने कार्यशाला की थीम पर प्रकाश डाला। शोधार्थी मनीषा ने मंच संचालन किया। प्राध्यापक प्रो. इंद्रजीत ने आभार प्रदर्शन किया। इस कार्यशाला के दूसरे सत्र में प्राध्यापक प्रो. एम.आई हसन ने व्याख्यान देते हुए जनसंख्या आंकड़ों पर विशेष जानकारी दी। तदुपरांत प्राध्यापक प्रो. सचिन्द्र ¨सह ने डाटा और इसके उपयोग बारे व्याख्यान दिया। तीसरे सत्र में प्राध्यापक प्रो. इंद्रजीत ने एनालिसस ऑफ डाटा थ्रू जीआइएस विषय पर व्याख्यान दिया। इस अवसर पर भूगोल विभाग के प्राध्यापक, शोधार्थी एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे। 12 विद्यार्थियों का कैंपस प्लेसमेंट में हुआ चयन

फोटो संख्या - 7

जागरण संवाददाता, रोहतक :

महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के गणित विभाग के 12 विद्यार्थियों का कैंपस प्लेसमेंट में चयन हुआ है। गणित विभाग के अध्यक्ष प्रो. जेएस सिक्का ने बताया कि हाल ही में प्रतिष्ठित इंफोसिस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने विश्वविद्यालय में कैंपस प्लेसमेंट के लिए विजिट की थी। जिसमें गणित विभाग के एमएससी-गणित पंचवर्षीय समेकित पाठ्यक्रम के आठ विद्यार्थियों, एमएससी-मैथेमेटिक्स विद कंप्यूटर साइंस के तीन विद्यार्थियों तथा एमएससी मैथेमेटिक्स पाठ्यक्रम के एक विद्यार्थी का चयन हुआ है। चयनित विद्यार्थी हैं-अकांक्षा, ईशा गांधी, काजल सचदेवा, सुजाता चावला, वैशाली, भूमिका अरोड़ा, जागृति वधवा, करिश्मा गुप्ता, प्रकृति वशिष्ठ, उन्नति शुक्ला, अनु खुराना तथा प्रेरणा कालरा का प्लेसमेंट हो गया है। प्रो. जेएस सिक्का ने सभी चयनित विद्यार्थियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर प्रो. रेणु चुघ, प्रो. राजीव कुमार, डा. सुमित गिल, डा. अर्चना मलिक, डा. सविता राठी, डा. अंजू पंवार, मोनिका सांगवान, पूनम रेढ़ू समेत चयनित विद्यार्थी उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी