बैंक की जमा राशि में हुई वृद्धि : मोहंती

सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक ने आडिट उपरान्त वित्त वर्ष 2020-21 के व्यावसायिक आंकड़े जारी किये। बैंक अध्यक्ष प्रणय कुमार मोहंती ने बताया कि बैंक की गत वर्ष की तुलना में जमा राशियां 9.04 फीसद वृद्धि के साथ 16189.12 करोड़ रुपये से बढ़कर 17652.36 करोड़ रुपये हो गई हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jun 2021 06:26 AM (IST) Updated:Tue, 22 Jun 2021 06:26 AM (IST)
बैंक की जमा राशि में हुई वृद्धि : मोहंती
बैंक की जमा राशि में हुई वृद्धि : मोहंती

जागरण संवाददाता, रोहतक : सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक ने आडिट उपरान्त वित्त वर्ष 2020-21 के व्यावसायिक आंकड़े जारी किये। बैंक अध्यक्ष प्रणय कुमार मोहंती ने बताया कि बैंक की गत वर्ष की तुलना में जमा राशियां 9.04 फीसद वृद्धि के साथ 16189.12 करोड़ रुपये से बढ़कर 17652.36 करोड़ रुपये हो गई हैं। 'कासा' राशियों में 8697.94 करोड़ रुपये से 9915.22 करोड़ रुपये के साथ 14 फीसद वृद्धि हुई है। ऋण राशियां 5.34 फीसद वृद्धि के साथ 10144.03 करोड़ रुपये से बढ़कर 10685.83 करोड़ रुपये हो गयी हैं। इस प्रकार बैंक का कुल व्यवसाय 7.61 फीसद वृद्धि के साथ 26333.15 करोड़ से बढ़कर 28338.19 करोड़ रुपये हो गया है।

इस वर्ष बैंक का सकल एनपीए 14.90 फीसद कमी के साथ 1173.40 करोड़ रुपये से घटकर 998.55 करोड़ रुपये रह गया है तथा बैंक का सकल एनपीए 9.34 फीसद व शुद्ध एनपीए 1.54 फीसद है। बैंक का प्रोविजन कवरेज अनुपात 85 फीसद है। बैंक ने इस वित्तीय वर्ष में अपनी सीआरएआर के स्तर को 13.63 फीसद पर बनाये रखा है। बैंक का ग्राहक आधार 60.29 लाख से अधिक है। बैंक का ऋण जमा अनुपात 60.53 है जो निर्धारित राष्ट्रीय लक्ष्य को पार कर गया है।

बैंक पूरे हरियाणा में अपनी 654 शाखाओं और 527 बैंकमित्रों के माध्यम से दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में आधुनिक बैंकिग सेवायें घर-द्वार पर जाकर दे रहा है।

मोहंती ने बताया कि चालू वित्त वर्ष 2021-22 में जमा राशियों में 15 फीसद वृद्धि एवं ऋण राशियों में 14 फीसद की वृद्धि का लक्ष्य रखा गया है। बैंक इस वर्ष अपने शाखा विस्तार कार्यक्रम को गति देते हुए 14 नई शाखाएं खोलने के साथ कुल व्यवसाय को 31 हजार करोड़ रुपये से पार करने के लिये प्रतिबद्ध है।

महिला वार्ड आरक्षित करने के लिए 28 जून को ड्रा

जागरण संवाददाता, रोहतक :

अतिरिक्त उपायुक्त महेंद्रपाल ने कहा है कि हरियाणा सरकार के विकास एवं पंचायत विभाग द्वारा 15 अप्रैल को जारी अधिसूचना के अनुसार जिला परिषद रोहतक के कुल 14 वार्डों में से तीन वार्ड अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि इनमें एक वार्ड अनुसूचित जाति की महिला के लिए तथा दो बार पिछड़ा वर्ग ए के लिए शामिल है। उन्होंने बताया कि हरियाणा पंचायती राज निर्वाचन संशोधन नियम 2021 के नियम पांच के तहत महिला के लिए वार्ड आरक्षित करने की प्रक्रिया ड्रा ऑफ लॉट द्वारा 28 जून को दोपहर 12:30 बजे जिला विकास भवन स्थित डीआरडीए हाल में किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इच्छुक व्यक्ति उपस्थित होकर इस प्रक्रिया को देख सकते हैं।

chat bot
आपका साथी