15 लोगों से 50 लाख ठगने वाला कंस्ट्रक्शन कंपनी का मालिक गिरफ्तार

संवाद सहयोगी कलानौर मकान निर्माण कराने के नाम पर 15 लोगों से करीब 50 लाख रुपये ठगने व

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Dec 2021 11:54 PM (IST) Updated:Fri, 03 Dec 2021 11:54 PM (IST)
15 लोगों से 50 लाख ठगने वाला कंस्ट्रक्शन कंपनी का मालिक गिरफ्तार
15 लोगों से 50 लाख ठगने वाला कंस्ट्रक्शन कंपनी का मालिक गिरफ्तार

संवाद सहयोगी, कलानौर : मकान निर्माण कराने के नाम पर 15 लोगों से करीब 50 लाख रुपये ठगने वाले सुपरटेक बिल्डर्स एंड कंस्ट्रक्शन कंपनी के मालिक को कलानौर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित को कोर्ट में पेश कर तीन दिन के रिमांड पर लिया गया है।

महम के सहायक पुलिस अधीक्षक हेमेंद्र कुमार मीना ने बताया कि 17 सितंबर को सैंपल गांव निवासी कृष्ण ने शिकायत दर्ज कराई थी। इसमें बताया कि दिल्ली तुगलकाबाद के रहने वाले जसबीर ने निगाना बाईपास एरिया में सुपरटेक बिल्डर्स एंड कंस्ट्रक्शन के नाम से कंपनी खोल रखी है। आरोपित जसबीर ने कई लोगों को झांसा दिया कि 82-82 गज के 14 मकानों को दस-दस लाख रुपये में सामान सहित तैयार कर सात माह में दे देगा। आरोपित ने पंजीकरण के नाम पर सभी से 5100 के हिसाब से रुपये ले लिए। यानी कि सभी से ढाई लाख रुपये एडवांस जमा करा लिए। 20 अगस्त 2020 को 14 मकानों की रजिस्ट्री कराने के नाम पर एक-एक लाख रुपये ले लिए। इसके बाद आरोपित फरार हो गया। कुल मिलाकर आरोपित ने इसी तरह 15 लोगों से करीब 50 लाख रुपये हड़प लिए। मामले की जांच के बाद कलानौर चौकी प्रभारी एएसआइ निकेश की टीम ने छापेमारी कर आरोपित को नोएडा से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस से बचने के लिए आरोपित इधर-उधर छिपता फिर रहा था। वह कुछ समय के लिए नेपाल में भी रहा। फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है।

chat bot
आपका साथी