अजब चोर की गजब कहानी, पुलिसकर्मियों के ही घरों में करता था चोरी

पुलिस लाइन में हवलदार के घर पर करीब साढ़े सात लाख की चोरी के मामले में सिविल लाइन थाना पुलिस ने आरोपित को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Jun 2021 08:35 AM (IST) Updated:Sun, 20 Jun 2021 08:35 AM (IST)
अजब चोर की गजब कहानी, पुलिसकर्मियों के ही घरों में करता था चोरी
अजब चोर की गजब कहानी, पुलिसकर्मियों के ही घरों में करता था चोरी

जागरण संवाददाता, रोहतक : पुलिस लाइन में हवलदार के घर पर करीब साढ़े सात लाख की चोरी के मामले में सिविल लाइन थाना पुलिस ने आरोपित को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है। जिसे कोर्ट में पेश कर तीन दिन के रिमांड पर लिया गया है। खास बात यह है कि आरोपित के निशाने पर पुलिस लाइन के अंदर बने क्वार्टर होते थे। वह रोहतक के अलावा गुरुग्राम, करनाल, फरीदाबाद और हिसार पुलिस लाइन में भी चोरी की वारदात को अंजाम दे चुका है। फिलहाल आरेापित से पूछताछ की जा रही है। यह था मामला

हरियाणा पुलिस में कार्यरत हवलदार प्रदीप कुमार अपने परिवार के साथ पुलिस लाइन स्थित क्वार्टर में रहता है। 30 दिसंबर 2020 की रात वह अपने परिवार के साथ शादी समारोह में गया था। इसी दौरान क्वार्टर का ताला तोड़कर नकदी वह अन्य सामान चोरी कर लिया गया था। कुल मिलाकर चोर ने करीब साढ़े सात लाख के जेवरात चोरी किए थे। यह मामला सिविल लाइन थाने में दर्ज हुआ था। पुलिस तभी से इसकी जांच पड़ताल कर रही थी। पुलिस लाइन में नहीं करता कोई शक, इसलिए वहीं करता था वारदात

सिविल लाइन थाना प्रभारी इंस्पेक्टर रमेश कुमार ने बताया कि मामले की जांच हेड कांस्टेबल अनिल कुमार ने की। जांच के दौरान सामने आया कि चोरी की वारदात को सिरसा जिले के डबवाली गांव निवासी जसविद्र ने अंजाम दिया है। जो फिलहाल चोरी के एक अन्य मामले में गुरुग्राम की भोंडसी जेल में बंद है। इसके बाद पुलिस ने आरोपित को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर गिरफ्तार किया, जिसके बाद कोर्ट में पेश कर तीन दिन के रिमांड पर लिया गया है। पूछताछ में सामने आया कि आरोपित का पुराना आपराधिक रिकार्ड रहा है। जो कई जिलों में पुलिस लाइन के अंदर क्वार्टरों में चोरी की वारदात कर चुका है। पुलिसकर्मियों के क्वार्टर में इसलिए चोरी की घटना करता है कि वहां पर आने-जाने वालों पर कोई शक नहीं करता। वह ताला तोड़ने में एक्सपर्ट है, जो आसानी से ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम देता है। खास बात यह है कि वह केवल कैश और जेवरात व अन्य कीमती सामान चोरी करता था। जिसे वह बैग में डालकर ले जा सके। फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के बाद अन्य वारदात के खुलने की भी संभावना है।

chat bot
आपका साथी