हादसे में घायल तीसरे युवक ने भी तोड़ा दम

सांपला-खरखौदा मार्ग पर भैंसरू खुर्द के समीप हुए सड़क हादसे में घायल ती

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Nov 2018 09:46 AM (IST) Updated:Sun, 18 Nov 2018 09:46 AM (IST)
हादसे में घायल तीसरे युवक ने भी तोड़ा दम
हादसे में घायल तीसरे युवक ने भी तोड़ा दम

संवाद सहयोगी, सांपला : सांपला-खरखौदा मार्ग पर भैंसरू खुर्द के समीप हुए सड़क हादसे में घायल तीसरे युवक ने भी पीजीआइ में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया है। दो युवकों की मौत शुक्रवार को हादसे के दौरान ही हो गई थी। सांपला थाना पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उधर, पुलिस ने तीनों के शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिए।

गौरतलब है कि गांव भैंसरू के समीप अज्ञात कार ने एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी थी। टक्कर लगने से मोटरसाइकिल एक अन्य मोटरसाइकिल से टकरा गई, जिसमें दो युवकों की मौत हो गई थी जबकि दो अन्य घायल हो गए थे। घायलों को उपचार के लिए पीजीआइ में भर्ती कराया गया, जहां एक अन्य घायल ने भी दम तोड़ दिया। पुलिस के मुताबिक गांव समचाना निवासी सागर व सुदामा मोटरसाइकिल पर सांपला के अपने गांव जा रहे थे। इसी दौरान खरखौदा की तरफ अन्य मोटरसाइकिल पर झज्जर के गांव मांडोठी निवासी गो¨वद्र गांव बखेता निवासी अपने साले अभय के साथ ससुराल जा रहा था। भैंसरू के समीप अचानक एक कार ने मोटरसाइकिल को टक्कर मारी, जिससे दोनों मोटरसाइकिल भी आपस में जबरदस्त तरीके से टकरा गई। इस हादसे में अभय की मौके पर मौत हो गई। समचाना निवासी सुदामा ने भी शुक्रवार रात को पीजीआइ में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। इसके बाद गो¨वद्र की भी पीजीआइ में मौत हो गई। बताया जाता है कि गो¨वद्र का परिवार सांपला में ही रहता है और वह अपने साले अभय की बेटी के जन्मदिन मनाने के लिए गांव में जा रहा था। समचाना निवासी सागर की हालत भी ¨चताजनक बताई जा रही है। अभय के भाई मनोज की शिकायत पर सांपला थाना पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

chat bot
आपका साथी