आर्षग्रंथो में उपलब्ध है हमारे जीवन की रूपरेखा : डा. सुरेंद्र

जागरण संवाददाता रोहतक आर्य प्रतिनिधि सभा हरयाणा दयानंद मठ रोहतक में रविवार को मासि

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Dec 2021 11:55 PM (IST) Updated:Sun, 05 Dec 2021 11:55 PM (IST)
आर्षग्रंथो में उपलब्ध है हमारे जीवन की रूपरेखा : डा. सुरेंद्र
आर्षग्रंथो में उपलब्ध है हमारे जीवन की रूपरेखा : डा. सुरेंद्र

जागरण संवाददाता, रोहतक :

आर्य प्रतिनिधि सभा हरयाणा दयानंद मठ रोहतक में रविवार को मासिक वैदिक सत्संग हुआ। जिसका शुभारंभ सुबह यज्ञ से किया गया। यज्ञ के ब्रह्मा पं. जितेंद्र शास्त्री रहे। उन्होंने भजन भी प्रस्तुत किया। इसके बाद आर्य प्रतिनिधि सभा हरयाणा के भजनोपदेशक पं. सत्यपाल, आर्य प्रतिनिधि सभा हरयाणा की कोषाध्यक्ष सुमित्रा आर्या एवं हनुमत मकड़ौली आदि ने भजन सुनाए। मुख्यवक्ता एवं वैदिक विद्वान डा. सुरेंद्र कुमार (अध्यक्ष संस्कृत विभाग, महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय, रोहतक) ने सरल शब्दों में मनुष्य के उत्तम जीवन के प्रमुख उद्देश्य पर विचार रखे। उन्होंने जीवन से संबंधित विद्या-अविद्या के विषय में विस्तार से बताया कि उत्तम विद्या ही मनुष्य को मनुष्य बनाती है और अविद्या के कारण मनुष्य नीचे गर्त में गिरता चला जाता है, इसलिए विद्या का होना परमावश्यक है। ऐसी विद्या न हो, जिससे सिर्फ रोजी-रोटी कमाने में ही काम आए, बल्कि ऐसी उत्तम विद्या होनी चाहिए जिससे मानव का निर्माण हो सके। बताया कि हमारे जीवन की रूपरेखा आर्षग्रंथों में उपलब्ध है। जरूरत है सिर्फ हमें जानने की। दयानंद का संदेश देते हुए उन्होंने कहा कि परमात्मा न्यायकारी और दयालु दोनों है। अपने भाग्य के भरोसे न बैठकर उत्तम कर्म करते हुए मनुष्य को सदैव धर्म-पालन में तत्पर रहना चाहिए। उन्होंने ऐतिहासिक कार्यों की चर्चा करते हुए मानव शरीर को स्वाध्याय एवं सत्संग से जोड़ने का भी प्रयास किया और कहा कि हम आर्यों को पुरुषार्थ एवं शुभकर्म करते हुए व अच्छे लोगों के सत्संग में आकर अपने जीवन को बदलना चाहिए। मंच का संचालन सभा के वेदप्रचार अधिष्ठाता यशवीर आर्य ने किया। इस अवसर पर आर्य प्रतिनिधि सभा हरयाणा के प्रधान मा. रामपाल आर्य, उपमंत्री राधाकृष्ण आर्य, कोषाध्यक्ष सुमित्रा आर्या, सुभाष सांगवान प्रधान वेदप्रचार मंडल रोहतक, हवासिंह राठी, डा. सत्यपाल आर्य, बलराज खुराना, अनूप श्योराण, राजेश ग्रेवाल सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

------------

वैद्य केसरदास सेवा समिति ने वैक्सीनेशन शिविर

फोटो संख्या : 11

जागरण संवाददाता, रोहतक :

वैद्य केसरदास समिति की तरफ से 29वां कोविड-19 वैक्सीनेशन शिविर व हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन सावन बैंकट हाल के सामने वैद्य केसर दास लैब में किया गया। समिति के संचालक राजेश सिधवानी ने बताया कि 70 लोगों को कोविशीलड और कोवैक्सीन की पहली व दूसरी डोज लगाई गई। वैक्सीनेशन शिविर में एएनएम राजकुमारी ने वैक्सीन लगाई। हेल्थ चेकअप शिविर में 64 लोगों का टेस्ट व हेल्थ चेकअप शिविर डाक्टर सिधार्थ व अमित गोयल ने किया और आयुर्वेदिक दवाइयां निश्शुल्क दी गई। इस अवसर पर विनोद जुनेजा, परकाश मिश्रा, एक्स ईएन पीडब्ल्यूडी विजय दलाल, जय सिधवानी, आकाश सिधवानी, साहिल वर्मा, आशु गांधी, जतिन नारंग आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी