ब्लैक फंगस के मरीजों की संख्या हुई कम, अब हर रोज लगते हैं तीन इंजेक्शन

जागरण संवाददाता रोहतक पीजीआइ में ब्लैक फंगस के मरीजों की संख्या अब कम हो गई है। जिसक

By JagranEdited By: Publish:Mon, 05 Jul 2021 07:42 AM (IST) Updated:Mon, 05 Jul 2021 07:42 AM (IST)
ब्लैक फंगस के मरीजों की संख्या हुई कम, अब हर रोज लगते हैं तीन इंजेक्शन
ब्लैक फंगस के मरीजों की संख्या हुई कम, अब हर रोज लगते हैं तीन इंजेक्शन

जागरण संवाददाता, रोहतक : पीजीआइ में ब्लैक फंगस के मरीजों की संख्या अब कम हो गई है। जिसका फायदा मरीजों को मिल रहा है। अब हर रोज मरीजों को तीन इंजेक्शन लगाए जा रहे हैं। पीजीआइ में रविवार को भी 382 इंजेक्शन पहुंचे। ब्लैक फंगस के मरीजों की संख्या अब 108 रह गई है। कोरोना से तो पीजीआइ अब पूरी तरह से मुक्त हो चुका है।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार जिले में अब तक 89 ब्लैक फंगस के मामले आ चुके हैं, जिनमें से 74 अभी भी एक्टिव हैं। वहीं कोरोना रिकवरी आंकड़ों में भी रिकार्ड वृद्धि दर्ज की गई है। रविवार को कोरोना की संक्रमण दर कम होकर 5.53 फीसद रह गई है और रिकवरी दर 98.90 फीसद हो गई है। कोविड-19 के 500 सैंपल जांच के लिए भेजे गए, जिनमें से केवल एक सैंपल पाजिटिव पाया गया, जबकि 126 सैंपल का परिणाम आना शेष है। वर्तमान में कोविड-19 के 28 एक्टिव मरीज है। इन एक्टिव मरीजों में से 12 मरीज अस्पतालों में उपचाराधीन है, जबकि 16 मरीज घरों में कोविड-19 का इलाज ले रहे हैं।

-रविवार को 2271 करे लगी वैक्सीन

जिला टीकाकरण अधिकारी डा. अनिलजीत त्रेहान ने बताया कि अब तक 337280 डोज दी जा चुकी है। उन्होंने बताया कि हेल्थ केयर वर्कर को अब तक 21409 डोज दी जा चुकी है। फ्रंटलाइन वर्कर को 13418, 18 से 44 आयु वर्ग में 113871, 45 से 60 आयु वर्ग में 88750 डोज लगाई जा चुकी है। रविवार को कोविशिल्ड की 1862 तथा को-वैक्सीन की 409 डोज लगाई गई।

-----------------

ब्लैक फंगस के मरीजों की संख्या घटकर 108 रह गई है। रविवार को पांच मरीजों के आपरेशन किए गए। रविवार को 382 इंजेक्शन पहुंचे हैं, जिन्हें मरीजों को लगा दिया गया है।

डा. गजेंद्र, कार्यकारी जनसंपर्क अधिकारी, रोहतक।

chat bot
आपका साथी