मेन गेट पर पुलिस को देखकर पिछले रास्ते से बनाई हत्याकांड की योजना, कई हिरासत में

जागरण संवाददाता, रोहतक : पंडित नेकीराम शर्मा कॉलेज में हुए साहिल हत्याकांड में पुलिस को अहम जानकारी मिली है। एसपी के निर्देश पर मामले की जांच सीआइए-2 को सौंप दी गई, जिसने कई आरोपितों को हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ की। सामने आया है कि आरोपितों ने हत्याकांड से पहले कॉलेज में पूरी रेकी की। मेन गेट पर पुलिस को देखकर ही उन्होंने पिछले रास्ते से वारदात को अंजाम देने की योजना बनाई थी।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 Dec 2018 09:19 PM (IST) Updated:Thu, 06 Dec 2018 09:19 PM (IST)
मेन गेट पर पुलिस को देखकर पिछले रास्ते से बनाई हत्याकांड की योजना, कई हिरासत में
मेन गेट पर पुलिस को देखकर पिछले रास्ते से बनाई हत्याकांड की योजना, कई हिरासत में

जागरण संवाददाता, रोहतक : पंडित नेकीराम शर्मा कॉलेज में हुए साहिल हत्याकांड में पुलिस को अहम जानकारी मिली है। एसपी के निर्देश पर मामले की जांच सीआइए-2 को सौंप दी गई, जिसने कई आरोपितों को हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ की। सामने आया है कि आरोपितों ने हत्याकांड से पहले कॉलेज में पूरी रेकी की। मेन गेट पर पुलिस को देखकर ही उन्होंने पिछले रास्ते से वारदात को अंजाम देने की योजना बनाई थी। ---यह था मामला

मूलरूप से जींद के अलीपुर गांव का रहने वाला साहिल पंडित नेकीराम शर्मा कॉलेज में बीए फाइनल का छात्र था। साहिल के दोस्तों के साथ हमलावर गुट के एक युवक की कहासुनी हो गई थी, जिसका बीच-बचाव साहिल ने करा दिया था। इस वजह से आरोपितों ने योजनाबद्ध तरीके से बुधवार को दिनदहाड़े कॉलेज में घुसकर चाकू से गोदकर साहिल की हत्या कर दी थी। इस मामले में 11 नामजद समेत कई अज्ञात के खिलाफ पीजीआइ थाने में केस दर्ज है। एसपी के निर्देश पर मामले की जांच सीआइए-2 को सौंप दी गई थी। सूत्रों की मानें तो सीआइए-2 ने इस मामले में कई आरोपितों को हिरासत में लिया है। जिनसे पूछताछ के बाद कई खुलासे हुए हैं। आरोपितों ने हत्याकांड को अंजाम देने से पहले कॉलेज में आकर रेकी की थी। वह कॉलेज के मेन गेट से आना चाहते थे, लेकिन वहां पर पुलिस तैनात थी। इसी वजह से उन्होंने पिछले वाले रास्ते को चुना। आरोपितों को पता था कि कैंटीन के पास सीसीटीवी कैमरा भी लगा हुआ है, लेकिन उनका मकसद साहिल को मौत के घाट उतारना था। इसीलिए उन्होंने कैमरे की भी परवाह नहीं की। हत्याकांड को अंजाम देने से पहले कॉलेज परिसर के पास कुछ आरोपित इक्ट्ठा हुए थे, जहां पर पूरी योजना तैयार की गई। हत्याकांड को अंजाम देने के बाद आरोपित वहां से भाग निकले थे। --कॉलेज में जमाना चाहते थे धाक साहिल को मौत के घाट उतारने के बाद आरोपितों के रास्ते में जो भी छात्र या शिक्षक आया उसके साथ भी गाली-गलौच की गई। उन्हें धमकी दी गई कि यदि किसी ने भी मुंह खोला तो साहिल जैसा हाल कर देंगे। डर की वजह से कोई भी बीच में नहीं आया। आरोपितों का मकसद था कि साहिल की हत्या के बाद कॉलेज में उनका वर्चस्व बढ़ जाएगा और कोई भी उनके सामने नहीं बोलेगा। इसीलिए उन्होंने दिनदहाड़े हत्याकांड को अंजाम दिया। --बृहस्पतिवार को हुआ पोस्टमार्टम परिजनों के देर से आने के कारण बुधवार को साहिल के शव का पोस्टमार्टम नहीं हो सका था। इसलिए बृहस्पतिवार दोपहर शव का पोस्टमार्टम कराया गया। पोस्टमार्टम हाउस पर पहुंचे उसके परिजनों और परिचितों ने बताया कि वह बेहद शांत स्वभाव का था, जो केवल अपनी पढ़ाई से मतलब रखता था। एक-दो दिन के अंदर ही वह घर जाने की तैयारी में था, लेकिन परिजनों को क्या पता था कि अब वह कभी घर नहीं लौटेगा। पोस्टमार्टम के बाद परिजन शव को गांव में लेकर चले गए थे। ---कॉलेज में रही पुलिस तैनात साहिल हत्याकांड के बाद बृहस्पतिवार को कॉलेज में पुलिस तैनात रही। कॉलेज का माहौल शांत रहा। सभी के चेहरों पर दहशत के भाव थे और सभी हत्याकांड को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे थे। सुरक्षा के मद्देनजर कॉलेज के गेट के अलावा अंदर भी पुलिसकर्मी घूम रहे थे। ---इनके खिलाफ है मामला दर्ज

जिन आरोपितों पर मामला दर्ज है उनमें अमन, अर्पित, नवीन उर्फ काला, नवीन उर्फ भोलू, तरूण, साहिल, राहुल, अंकित दहिया, सन्नी अहलावत, धोला, मंशा और अनुज आदि कई अज्ञात शामिल है।

chat bot
आपका साथी