मिश्रित खेती कर मुनाफा बढ़ाने को किसान ने बाग में की आलू लगाने की तैयारी

जागरण संवाददाता रोहतक खेती को अगर विभागीय अधिकारियों के सलाह अनुसार किया जाए तो वह

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Sep 2021 11:56 PM (IST) Updated:Mon, 27 Sep 2021 11:56 PM (IST)
मिश्रित खेती कर मुनाफा बढ़ाने को किसान ने बाग में की आलू लगाने की तैयारी
मिश्रित खेती कर मुनाफा बढ़ाने को किसान ने बाग में की आलू लगाने की तैयारी

जागरण संवाददाता, रोहतक :

खेती को अगर विभागीय अधिकारियों के सलाह अनुसार किया जाए तो वह घाटे का सौदा नहीं बन सकती है। बल्कि खेतों में नए नए प्रयोग कर कुछ किसान तो न केवल आय बढ़ाने में लगे हैं बल्कि दूसरे किसानों को भी इसके लिए प्रेरित करते हैं। ऐसे ही एक किसान माडौधी गांव के फतेह सिंह हैं। जिन्होंने चार एकड़ में मिश्रित खेती शुरू की है। उनका कहना है कि मिश्रित खेती अब ज्यादा मुनाफा दिलाएगी। किसान ने गांव में ही अपनी चार एकड़ जमीन में करीब तीन माह पहले बाग लगाया हैं और अब उसमें आलू लगाने की तैयारी कर ली है। उन्होंने चार एकड़ में खूजर, आम, अमरूद, अनार, मौसमी, आडू व चीकू आदि किस्मों के पौधे लगाए हैं। फतेह सिंह का कहना है कि इनमें से करीब दो से तीन साल बाद पौधे फल देने लग जाएंगे। लेकिन तब तक आलू की फसल लगाकर खेती से मुनाफा बढ़ाया जाएगा। दसवीं पास किसान फतेह सिंह का कहना है कि बारिश का मौसम शुरू होने पर उन्होंने चार एकड़ में बाग लगाया था। पानी बचाने के लिए वे खेत में टपका सिचाई का प्रयोग करते हैं। वे सरकार की ओर से मान्यता प्राप्त नर्सरी से ही पौधे लाकर अपने खेतों में लगाते हैं। उन्होंने कहा कि बाग में लगाए गए विभिन्न किस्मों के पौधे अच्छी तरह से ग्रोथ कर रहे हैं। वहीं, अगले कुछ दिनों में आलू की बिजाई करने पर मार्च में फसल तैयार हो जाएगी। जिससे उनको लाभ हो सकेगा। उनकी ओर से चार एकड़ में मिश्रित खेती करने से अन्य किसान भी अब उनसे इसकी जानकारी लेने आ रहे हैं। वे अब अन्य किसानों को भी मिश्रित खेती के लिए प्रेरित कर रहे हैं।

--

माडौधी गांव निवासी किसान फतेह सिंह खेतों में नए नए प्रयोग कर रहे हैं। विभाग से संपर्क कर वे योजनाओं का लाभ भी उठाते हैं। अन्य किसानों को भी अब मिश्रित खेती की ओर रुझान बढ़ाना चाहिए। इससे किसानों की आमदनी दोगुनी हो सकती। किसानों को सरकारी योजनाओं का लाभ उठाना चाहिए।

- डा. हवा सिंह, जिला बागवानी अधिकारी, रोहतक।

chat bot
आपका साथी