एमडीयू कार्यकारी के कार्यकारी परिषद के दो सदस्यों का चुनाव 30 को

रोहतक विज्ञप्ति महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू) एक्ट के तहत यूनिवर्सिटी टीचिग डिपार्टमेंट

By JagranEdited By: Publish:Thu, 08 Jul 2021 07:46 AM (IST) Updated:Thu, 08 Jul 2021 07:46 AM (IST)
एमडीयू कार्यकारी के कार्यकारी परिषद के दो सदस्यों का चुनाव 30 को
एमडीयू कार्यकारी के कार्यकारी परिषद के दो सदस्यों का चुनाव 30 को

रोहतक, विज्ञप्ति : महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू) एक्ट के तहत यूनिवर्सिटी टीचिग डिपार्टमेंट्स के शिक्षकों में से (प्रोफेसर के अलावा) कार्यकारी परिषद के दो सदस्यों और यूनिवर्सिटी कोर्ट के पांच सदस्यों के चयन के लिए 30 जुलाई को चुनाव का आयोजन किया जाएगा। कुलसचिव और इस चुनाव के रिटर्निंग आफिसर प्रो. गुलशन लाल तनेजा ने बताया कि कार्यकारी परिषद सदस्य की दो सीटों में एक सीट एसोसिएट प्रोफेसर के लिए के लिए निर्धारित है। इसी तरह यूनिवर्सिटी कोर्ट सदस्य की पांच सीटों में दो सीटें एसोसिएट प्रोफेसर के लिए निर्धारित हैं। कुल पांच सीटों में एक सदस्य महिला शिक्षक जरूर होनी चाहिए। प्रो. तनेजा ने बताया कि कार्यकारी परिषद सदस्य की दो सीटों और यूनिवर्सिटी कोर्ट सदस्य की पांच सीटों के लिए नोमिनेशन फार्म 16 जुलाई शाम चार बजे तक जमा किए जा सकेंगे। 22 जुलाई शाम चार बजे तक नामिनेशन फार्म वापस लिए जा सकेंगे। चुनाव लड़ने वाले कैंडिडेट्स की फाइनल लिस्ट 23 जुलाई को जारी की जाएगी। प्रो. तनेजा ने बताया कि यह चुनाव 30 जुलाई को डीडीई के कांफ्रेंस हाल में सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक आयोजित किया जाएगा। वोटों की गिनती 30 जुलाई को ही दोपहर एक बजे के बाद शुरू होगी।

chat bot
आपका साथी