महम में चालक को बंधक बनाकर रुपये और मोबाइल लूटा

निदाना गांव के पास बाइक सवार तीन बदमाशों ने चालक को बंधक बनाकर नकदी व मोबाइल लूट लिया। पीड़ित की शिकायत पर महम थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 29 Sep 2020 08:13 AM (IST) Updated:Tue, 29 Sep 2020 08:13 AM (IST)
महम में चालक को बंधक बनाकर रुपये और मोबाइल लूटा
महम में चालक को बंधक बनाकर रुपये और मोबाइल लूटा

संवाद सहयोगी, महम : निदाना गांव के पास बाइक सवार तीन बदमाशों ने चालक को बंधक बनाकर नकदी व मोबाइल लूट लिया।

पुलिस को दी गई शिकायत में जींद के बड़ौदा गांव निवासी राजेश ने बताया कि वह महेंद्रा कोटन की गाड़ी चलाता है। रविवार रात वह बड़ौदा से महम के लिए गाड़ी में बिनौले भरकर चला था। निदाना के पास पहुंचते ही गाड़ी खराब हो गई। इसके बाद चालक ने महम से मिस्त्री को बुलाया और गाड़ी चैक कराई, लेकिन गाड़ी ठीक नहीं हो सकी। इसके बाद राजेश गाड़ी के अंदर ही सो गया। रात करीब दो बजे बाइक सवार तीन बदमाश वहां पर आए। जो गाड़ी में चढ़ गए। एक आरोपित ने कनपटी पर पिस्तौल तान दी और दूसरे आरोपित ने उसकी टी-शर्ट उतरवा दी। आरोपितों ने टी-शर्ट से दोनों हाथ बांध दी और फिर उसकी जेब से 1500 रुपये और मोबाइल लूट लिया। विरोध करने पर आरोपितों ने उसके साथ मारपीट भी की। आरोपितों ने पुलिस में शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी और वहां से फरार हो गए। पीड़ित की शिकायत पर महम थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले भी महम थाना क्षेत्र में कैंटर चालक से लूटपाट की गई थी।

chat bot
आपका साथी