पहले बेची नाबालिग बेटी, फिर की थी पत्नी की हत्या, अब चढ़ा पुलिस के हत्थे

जागरण संवाददाता रोहतक एक लाख रुपये में नाबालिग बेटी बेचने और पुलिस में शिकायत करने प

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Jun 2021 09:45 AM (IST) Updated:Sun, 13 Jun 2021 09:45 AM (IST)
पहले बेची नाबालिग बेटी, फिर की थी पत्नी की हत्या, अब चढ़ा पुलिस के हत्थे
पहले बेची नाबालिग बेटी, फिर की थी पत्नी की हत्या, अब चढ़ा पुलिस के हत्थे

जागरण संवाददाता, रोहतक : एक लाख रुपये में नाबालिग बेटी बेचने और पुलिस में शिकायत करने पर पत्नी की हत्या करने वाले आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपित ने पहले अपनी नाबालिग बेटी को सैमाण गांव में बेचा था, जब उसकी पत्नी ने पुलिस से शिकायत कर बेटी को छुड़वाया तो आरोपित ने उसकी भी हत्या कर दी थी। अब महिला थाना पुलिस की टीम ने आरोपित को उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के अनुपशहर से पकड़ा है। नाबालिग को खरीदने वाले कथित पति और ससुर को महिला थाना पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। यह था मामला

13 अप्रैल को चाइल्ड वेलफेयर कमेटी को सूचना मिली थी कि सैमाण गांव में एक नाबालिग लड़की शादी करके लाई गई है। इसके बाद चाइल्ड वेलफेयर कमेटी और पुलिस ने मिलकर नाबालिग को वहां से छुड़ाया था। पूछताछ में पता चला कि नाबालिग लड़की उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले की रहने वाली है, जिसने अपनी उम्र 15 साल बताई है। यह भी पता चला कि लड़की को उसके पिता ने ही युवक को बेचा था। इसके एवज में युवक ने लड़की के पिता को एक लाख रुपये दिए थे। चेयरपर्सन आशा रानी की तरफ से महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी। इसमें युवक पर दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट और लड़की के पिता पर अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है। पत्नी पर था शिकायत का शक, इसलिए उतारा मौत के घाट

आरोपित पिता को शक था कि नाबालिग बेटी को बेचने की शिकायत उसकी पत्नी ने की है। महिला थाने में केस दर्ज होने के बाद पुलिस उसकी तलाश में लगी हुई थी, लेकिन आरोपित ने बुलंदशहर में जाकर अपनी पत्नी की भी हत्या कर दी थी। इसके बाद आरोपित तभी से फरार चल रहा था। करीब दो माह बाद महिला थाना पुलिस की टीम बुलंदशहर के अनुपशहर में पहुंची। जहां पर पुलिस ने आरोपित पिता को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार, प्राथमिक पूछताछ में सामने आया कि आरोपित को रुपयों की जरूरत थी। इसलिए उसने एक लाख रुपये लेकर अपनी बेटी बेच दी थी और जबरन शादी भी करा दी थी। उसके नाबालिग होने की जानकारी सैमाण गांव के उस परिवार को भी नहीं दी गई जहां पर वह बेची गई थी। फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है कि वह कहां-कहां पर छिपा हुआ था। उसे शरण देने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। इस मामले में पति और ससुर को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। वर्जन

नाबालिग लड़की बेचने वाले आरोपित को अनुपशहर से गिरफ्तार कर लिया गया है। फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है। इसके अलावा मेडिकल में उसकी बेटी की उम्र 15 से 17 साल के बीच आई है। उसके स्कूल का रिकार्ड निकलवाया जाएगा, जिससे उसकी उम्र को लेकर असमंजस की स्थिति खत्म हो सके।

- डीएसपी सुशीला, रोहतक

chat bot
आपका साथी