अंत्योदय परिवार उत्थान मेले के प्रबंधों का लिया जायजा

गरीब लोगों को रोजगार एवं रोजगार के लिए ऋण मुहैया करवाने के लिए खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय परिसर में वीरवार को विभिन्न विभागों की ओर से अंत्योदय परिवार उत्थान मेले का आयोजन किया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Dec 2021 07:02 PM (IST) Updated:Wed, 08 Dec 2021 07:02 PM (IST)
अंत्योदय परिवार उत्थान मेले के प्रबंधों का लिया जायजा
अंत्योदय परिवार उत्थान मेले के प्रबंधों का लिया जायजा

संवाद सहयोगी, महम : गरीब लोगों को रोजगार एवं रोजगार के लिए ऋण मुहैया करवाने के लिए खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय परिसर में वीरवार को विभिन्न विभागों की ओर से अंत्योदय परिवार उत्थान मेले का आयोजन किया जाएगा। इस मेले के आयोजन के प्रबंधों की समीक्षा के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक में यह जानकारी एसडीएम प्रदीप अहलावत ने दी। जिसमें उन्होंने बताया कि अंत्योदय परिवार उत्थान मेला उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार के मार्गदर्शन में आयोजित किया जाएगा। जिसमें विभिन्न विभागों की ओर से परिवार उत्थान के लिए लगाए गए स्टालों के माध्यम से रोजगार परक ऋण सुविधाओं की स्वीकृति प्रदान की जाएगी। उन्होंने बताया कि अंतिम लाइन में खड़े व्यक्ति को योजनाओं का लाभ देने के लिए व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के सपने को साकार करने की हम सबकी जिम्मेदारी बनती है। एसडीएम ने मेले के लिए विभिन्न विभागों के लगाए गए स्टालों का निरीक्षण करते हुए बताया कि अंत्योदय परिवार उत्थान योजना किसी भी राज्य में अपनी तरह की पहली ऐसी योजना है जो केवल ऐसे लोगों के लिए बनाई गई है। जिनकी सालाना आय 1.80 लाख रुपए से कम है। इसका मुख्य उददेश्य यही है कि अत्यन्त गरीब व्यक्ति की आय को 1.80 लाख रुपए से लेकर ऊपर लेकर जाना है। सबसे पहले इस योजना को आगे बढ़ाने के लिए लोगों को चिन्हित किया गया है। इन योजनाओं को उन लोगों तक पहुंचाने के लिए ऐसे मेलों की शुरुआत की गई है। इस मेले में उन लोगों को बुलाया गया है जो इस योजना के तहत चिन्हित किए गए हैं।

chat bot
आपका साथी