सनी नेहरा व मोहित दूहन की जोड़ी ने जीता अंडर-17 डबल्स का खिताब

जागरण संवाददाता रोहतक जिला बैडमिटन एसोसिएशन(डीबीए) रोहतक की ओर से 29वीं जिला स्तर

By JagranEdited By: Publish:Fri, 06 Aug 2021 06:06 AM (IST) Updated:Fri, 06 Aug 2021 06:06 AM (IST)
सनी नेहरा व मोहित दूहन की जोड़ी ने जीता अंडर-17 डबल्स का खिताब
सनी नेहरा व मोहित दूहन की जोड़ी ने जीता अंडर-17 डबल्स का खिताब

जागरण संवाददाता, रोहतक :

जिला बैडमिटन एसोसिएशन(डीबीए) रोहतक की ओर से 29वीं जिला स्तरीय बैडमिटन प्रतियोगिता के दूसरे दिन वीरवार को रोचक मुकाबले खेले गए। प्रतियोगिता में जीत के लिए खिलाड़ियों ने खूब पसीना बहाया। जिला बैडमिटन एसोसिएशन के अध्यक्ष यशपाल पंवार ने बताया कि नवयुग बैडमिटन एकेडमी में जिला स्तरीय बैडमिटन प्रतियोगिता के दूसरे दिन अंडर-17 (लड़का वर्ग) सिगल्स और अंडर-17 (लड़का वर्ग) डबल्स के फाइनल मुकाबले हुए। पंवार ने बताया कि अंडर-17 (लड़का वर्ग) सिगल्स में अंकित मलिक ने 21-16, 19-21, 21-11 से सनी नेहरा को पराजित किया। वहीं, अंडर-17 (लड़का वर्ग) डबल्स में सनी नेहरा व मोहित दूहन की जोड़ी हर्ष आनंद व सरवर देसवाल को 21-15, 21-19 से हराकर विजयी रही। यशपाल ने बताया कि इस तीन दिवसीय प्रतियोगिता के दूसरे दिन आज अंडर-19 (लड़का वर्ग) के मैच भी हुए। जिसमें अंडर-19 सिगल्स में रमन कुमार ने अनमोल भूटानी को 21-15, 21-11 से हराकर फाइनल में अपनी जगह बनाई, जबकि अंकित मलिक ने 21-13, 21-12 से नमन गांधी को हराकर फाइनल में प्रवेश किया।

---

अंडर-19 वर्ग में भी दिखाई प्रतिभा

खिलाड़ियों ने अंडर-19 वर्ग के मुकाबलों में भी प्रतिभा दिखाई। अंडर-19 (लड़का वर्ग) डबल्स में अमन व रमन की जोड़ी ने सनी नेहरा और मोहित को 19-21, 21-17, 21-19 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया जबकि चोटिल होने के कारण गौरव बल्हारा और प्रतीक की जोड़ी को फाइनल में वाकओवर एंट्री मिल गई। जिला स्तरीय बैडमिटन प्रतियोगिता के समापन सत्र के मुख्य अतिथि बैडमिटन एसोसिएशन आफ इंडिया के महासचिव अजय सिघानिया होंगे। प्रतियोगिता का समापन शुक्रवार को होगा।

--

ये रहे मुख्य रूप से मौजूद

प्रतियोगिता के अवसर पर जिला बैडमिटन एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष राजेंदर मालिक, सचिव उमेद शर्मा, टूर्नामेंट कोआर्डिनेटर रितेश दलाल, गुलशन बजाज, हरिओम चंदेल, गिरीश सैनी, जिला बैडमिटन कोच प्रवेश के अलावा नवयुग बैडमिटन एकेडमी के संचालक सुरेश देसवाल प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी