सेक्टर-6 में दिन में भी जलती हैं स्ट्रीट लाइट, रोष

जागरण संवाददाता रोहतक कुछ समय पहले तक सेक्टर-6 सनसिटी और आसपास के एरिया में लोग

By JagranEdited By: Publish:Fri, 17 Sep 2021 11:56 PM (IST) Updated:Fri, 17 Sep 2021 11:56 PM (IST)
सेक्टर-6 में दिन में भी जलती हैं स्ट्रीट लाइट, रोष
सेक्टर-6 में दिन में भी जलती हैं स्ट्रीट लाइट, रोष

जागरण संवाददाता, रोहतक :

कुछ समय पहले तक सेक्टर-6, सनसिटी और आसपास के एरिया में लोगों को समय पर बिजली तक नहीं दी जा रही थी। जिससे लोग काफी परेशान थे, लेकिन सूर्योदय होने के बाद आठ बजे तक भी सड़क पर लगी लाइट जलने से सनसिटी व आसपास के लोगों में काफी रोष है।

प्रसिद्ध समाजसेवी व पीएचसीए हरियाणा के चेयरमैन मेहर सिंह नैन ने बताया कि वह सुबह छह बजे मार्निंग वाक के लिए राजीव गांधी स्टेडियम में चले जाते हैं। करीब आठ बजे स्टेडियम से निकलते है। सड़क व सुपवा यूनिवर्सिटी के सामने वाले रोड और फ्लाईओवर के पास लगी बड़ी लाइट आठ बजे तक जलने से मन काफी परेशान होता है। आज का समय बिजली बचाने का है, लेकिन संबधित विभाग द्वारा सूर्योदय के बाद भी लाइट जलाना काफी गलत है। कुछ दिन पहले सनसिटी में बिजली के लिए लोगों ने खूब प्रदर्शन किए, उस समय एक महीने तक भी समाधान नहीं किया गया। लेकिन कुछ दिन से सुबह के समय उजाला होने के बाद भी लाइट को जलाना काफी गलत है। सनसिटी के लोगों में भारी रोष है, संबधित विभाग से अपील भी की जाती है कि जल्द से जल्द समस्या का निदान किया जाए और सुबह छह बजे तक लाइटों को बंद करवाया जाए।

chat bot
आपका साथी