फरार चल रहे 25 हजार के इनामी बदमाश को एसटीएफ ने दबोचा

लंबे समय से फरार चल रहे 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश को रोहतक एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) की टीम ने गिरफ्तार कर लिया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Oct 2021 07:43 AM (IST) Updated:Sun, 17 Oct 2021 07:43 AM (IST)
फरार चल रहे 25 हजार के इनामी बदमाश को एसटीएफ ने दबोचा
फरार चल रहे 25 हजार के इनामी बदमाश को एसटीएफ ने दबोचा

जागरण संवाददाता, रोहतक : लंबे समय से फरार चल रहे 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश को रोहतक एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) की टीम ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपित पर झज्जर पुलिस की तरफ से इनाम घोषित किया गया था। जिसे आइएमटी थाना पुलिस ने दो दिन के रिमांड पर लिया है।

एसटीएफ इंस्पेक्टर संदीप धनखड़ ने बताया कि उनकी टीम को सूचना मिली थी कि बलियाना मोड के पास एक घूम रहा है, जो किसी आपराधिक घटना को अंजाम दे सकता है। इसके बाद टीम ने घेराबंदी कर आरोपित को पकड़ लिया। आरोपित की पहचान झज्जर जिले के बिरधाना गांव निवासी संजय उर्फ भोलू को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया। जिसके खिलाफ आइएमटी थाने में मामला दर्ज कराया गया है। पूछताछ में सामने आया कि आरोपित ने अपने साथियों के साथ मिलकर जून 2020 में दुजाना गांव निवासी सुनील को जान से मारने की नीयत से हमला किया था। इसके अलावा आरोपित ने मार्च 2021 में दुजाना गांव निवासी अनिल की गोली मारकर हत्या की थी। यह दोनों मामले दुजाना थाने में दर्ज हुए थे। इसके बाद आरोपित पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। साथ ही एसआइटी गठित कर दोनों मामलों की जांच झज्जर जिले से रोहतक भेजी गई थी। एसटीएफ की टीम ने आरोपित को गिरफ्तार कर आइएमटी थाना पुलिस को सौंप दिया है। आइएमटी थाना पुलिस ने आरोपित को कोर्ट में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया है। जिससे पूछताछ की जा रही है। आरोपित से पूछताछ के बाद अन्य कई वारदात खुलने की संभावना है।

chat bot
आपका साथी