डेढ़ करोड की लागत से सुधरेगी राजकीय माडल आइटीआइ की इमारत

जर्जर हो रहे राजकीय माडल आइटीआइ भवन की हालत में दुरुस्त की जाएगी। ताकि विद्यार्थियों व स्टाफ को किसी प्रकार की दिक्कतें न हो।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Jan 2021 08:08 AM (IST) Updated:Mon, 18 Jan 2021 08:08 AM (IST)
डेढ़ करोड की लागत से सुधरेगी राजकीय माडल आइटीआइ की इमारत
डेढ़ करोड की लागत से सुधरेगी राजकीय माडल आइटीआइ की इमारत

जागरण संवाददाता, रोहतक :

जर्जर हो रहे राजकीय माडल आइटीआइ भवन की हालत में दुरुस्त की जाएगी। ताकि विद्यार्थियों व स्टाफ को किसी प्रकार की दिक्कतें न हो। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की ओर से इसकी मरम्मत कराई जाएगी। दावा किया जा रहा है कि इसके लिए जल्द ही डेढ़ करोड़ का टेंडर लगाया जाएगा। करीब आठ साल पहले बनाई गई इस आइटीआइ के भवन की हालत अब जर्जर हो चली है। जिसके चलते यहां कभी भी हादसा हो सकता है। इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया गया। जिसके बाद प्रशासन हरकत में आया। इस भवन में 1700 से अधिक विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण करते हैं। विद्यार्थियों व कर्मचारियों की मानें तो राजकीय माडल आइटीआइ की इस इमारत में तमाम स्थानों पर दरारें आई हुई हैं और लेंटर का हिस्सा भी गिरने लगा है। हालांकि अभी तक इससे कोई चोटिल नहीं हुआ है, लेकिन विद्यार्थियों व स्टाफ में इससे भय बना हुआ है। सेक्टर पांच स्थित इस नई इमारत में आइटीआइ 2012 में शिफ्ट की गई थी। करीब आठ साल पहले बनाई गई इस नई इमारत की जर्जर हालत होना कई प्रकार के सवाल भी खड़े कर रहा है। राजकीय माडल आइटीआइ में 1700 से अधिक विद्यार्थी हैं जबकि 200 से अधिक स्टाफ भी हैं। सभी इमारत की हालत के चलते भय है। उनका कहना है कि अगर कभी हादसा हुआ तो इसका जिम्मेदार कौन होगा। उधर, आइटीआइ की जर्जर हालत से इसके पदाधिकारियों ने संबंधित अधिकारियों को पत्र भेजकर अवगत कराया था। लेकिन अधिकारियों की ओर से अब इस पर कार्य किया जाएगा। एचएसवीपी अधिकारियों का कहना है कि करीब डेढ़ करोड़ की लागत से आइटीआइ में लैंटर ठीक कराने से लेकर पीलर व दीवारों की भी मरम्मत कराई जाएगी और इसकी हालत दुरुस्त की जाएगी। राजकीय माडल आइटीआइ के भवन में डेढ़ करोड़ से मरम्मत का कार्य होगा। इसके लिए टेंडर जारी किए जाएंगे।

- डीके आहुजा, कार्यकारी अभियंता, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, रोहतक ।

chat bot
आपका साथी