नर्सिंग आफिसर पदनाम न मिलने से काले बिल्ले लगाकर स्टाफ नर्स ने जताया रोष

जागरण संवाददाता रोहतक पीजीआइ के नर्सिंग स्टाफ ने सोमवार को काले बिल्ले लगाकर प्रदर्शन

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Oct 2021 06:51 AM (IST) Updated:Tue, 19 Oct 2021 06:51 AM (IST)
नर्सिंग आफिसर पदनाम न मिलने से काले बिल्ले लगाकर स्टाफ नर्स ने जताया रोष
नर्सिंग आफिसर पदनाम न मिलने से काले बिल्ले लगाकर स्टाफ नर्स ने जताया रोष

जागरण संवाददाता, रोहतक :

पीजीआइ के नर्सिंग स्टाफ ने सोमवार को काले बिल्ले लगाकर प्रदर्शन किया। नर्सिंग स्टाफ पदनाम नहीं बदले जाने पर रोष में है। नर्सिंग एसोसिएशन के प्रधान अशोक यादव ने कहा कि पहले भी विवि प्रशासन को चेता दिया था कि नर्सिंग आफिसर का पदनाम नर्सिंग स्टाफ को दिया जाए। लेकिन, यह अनसुना किया जा रहा है। जबकि, सिविल अस्पताल में स्टाफ नर्स की बजाए नर्सिंग अफसर पदनाम करीब दो सप्ताह पहले से ही कर दिया गया है।

प्रधान ने कहा कि मांग नहीं माने जाने पर शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन किया जा रहा है। एक सप्ताह के अंदर यदि पदनाम नहीं बदले जात हैं तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा। 26 अक्टूबर को जनरल बाडी मीटिग बलाई जाएगी। जिसमें सर्वसम्मति से आगे की रणनीति बनाई जाएगी, चाहे अस्पताल की तालाबंदी हो या कोई अन्य फैसला। नर्सिंग एसोसिएशन ने स्टाफ को मिलने वाले भत्तों में भी वृद्धि करने की मांग की है। केंद्र सरकार की तर्ज पर भत्ते बढ़ाने की बात नर्सिंग एसोसिएशन ने की। नर्सिंग स्टाफ ने तीन शिफ्ट में काले बिल्ले लगाकर कार्य कर रोष जताया।

chat bot
आपका साथी