विधायक कुंडु के खिलाफ श्रीकृष्ण गोशाला कमेटी ने किया निदा प्रस्ताव पारित

महम-जुलाना रोड स्थित श्री कृष्ण गोशाला में गोशाला संरक्षक महंत सतीश दास व डा. कृष्ण कुमार लाम्बा की अध्यक्षता में बैठक हुई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Jan 2021 07:55 AM (IST) Updated:Sun, 17 Jan 2021 07:55 AM (IST)
विधायक कुंडु के खिलाफ श्रीकृष्ण गोशाला कमेटी ने किया निदा प्रस्ताव पारित
विधायक कुंडु के खिलाफ श्रीकृष्ण गोशाला कमेटी ने किया निदा प्रस्ताव पारित

संवाद सहयोगी, महम :

महम-जुलाना रोड स्थित श्री कृष्ण गोशाला में गोशाला संरक्षक महंत सतीश दास व डा. कृष्ण कुमार लाम्बा की अध्यक्षता में बैठक हुई। जिसमें में सभी कार्याकारिणी एवं आजीवन सदस्यों ने भाग लिया। बैठक में 14 जनवरी मकर संक्रांति पर्व पर विधायक बलराज कुंडू की ओर से उन्हें कार्यक्रम में न बुलाए जाने पर की गई तीखी प्रक्रिया की निदा की गई। उन्होंने विधायक के खिलाफ निदा प्रस्ताव पास करते हुए कहा कि विधायक कुंडू हलके के मुख्य व्यक्ति हैं। वे उनका सम्मान करते हैं। लेकिन मकर संक्रांति के कार्यक्रम में गोशाला कार्यकारिणी पर बिना किसी बात के उंगली उठाए जाने पर कार्यकारिणी सदस्य व अन्य गोभक्त इसकी निदा करते हैं। उन्होंने कहा कि जब तक विधायक गोशाला में आकर, सार्वजनिक स्थल या पत्राचार के माध्यम से माफी नहीं मांग लेते तब तक उनकी ओर से दान में दी गई 2 लाख 50 हजार की राशि को स्वीकार नहीं किया जाएगा। यह राशि तब तक गौशाला के संरक्षक डा. कृष्ण कुमार लाम्बा के पास ही रखी जाएगी। बैठक में प्रधान सतबीर सिवाच ने कहा कि गोशाला कार्यकारिणी की ओर से किया गया कार्यक्रम पूर्णरूप से गैर राजनैतिक था। उन्होंने किसी भी राजनेता को कार्यक्रम में न्यौता नहीं भेजा था। इस अवसर पर गौशाला संस्थापक व पूर्व सरपंच धर्मसिंह सैनी ओम पहलवान, मास्टर मान सिंह, पूर्व प्रधान गोशाला वेदु जांगडा, मास्टर रामफल राठी, पूर्व उपप्रधान कपूर सिंह, बार एसोसिएसन महम के प्रधान एडवोकेट प्रदीप ढाका, रामकुमार पूनिया, राजेश जिदल, पूर्व सरपंच खेडी धर्मराज, पूर्व चेयरमैन वजीर सिंह, पूर्व सरपंच कृष्ण, मास्टर सहीराम, वेदप्रकाश धवन, पूर्व सरपंच ज्ञान सिंह, सुभाष नम्बरदार व पूर्व सरपंच राजेश सिवाच आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी