पा‌र्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर में हुई विशेष पूजा अर्चना

दशलक्षण महापर्व के दसवें दिन रविवार को सेक्टर-एक में स्थित 1008 भगवान पा‌र्श्वनाथ दिगंबर जैन गजरथ मंदिर में श्रद्धालुओं ने विशेष पूजा-अर्चना हुई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 Sep 2021 07:30 AM (IST) Updated:Mon, 20 Sep 2021 07:30 AM (IST)
पा‌र्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर में हुई विशेष पूजा अर्चना
पा‌र्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर में हुई विशेष पूजा अर्चना

जागरण संवाददाता, रोहतक : दशलक्षण महापर्व के दसवें दिन रविवार को सेक्टर-एक में स्थित 1008 भगवान पा‌र्श्वनाथ दिगंबर जैन गजरथ मंदिर में श्रद्धालुओं ने विशेष पूजा-अर्चना हुई। मीडिया प्रभारी राजीव जैन ने बताया आज जैन धर्म का सबसे बड़ा दिन अन्नत चतुर्दशी है। अन्नत चतुर्दशी जैन समुदाय के 14 वें तीर्थकर देवाधिदेव 1008 वासुपूज्य भगवान का मोक्ष कल्याणक पर्व है। जिसे श्रद्धालुओं ने बड़े हर्ष व उल्लास के साथ 11 किलो का लड्डू चढ़ाकर और विशेष पूजा अर्चना मनाया।

सुबह साढ़े पांच बजे भगवान शांतिनाथ का जलाभिषेक एवं महाशांति धारा उद्योगपति राजेश व विजय जैन ने परिवार सहित व सभी श्रद्धालुओं के साथ संपन्न की। तत्पश्चात विनय पाठ, नवदेवता पूजन, अनंतनात पूजन, भगवान वासुपूज्य पूजन दशलक्षण धर्म पूजन व विधान व भगवान महावीर स्वामी पूजन के अष्ट द्रव्य से बना महाअ‌र्ध्य श्रद्धालुओं ने भगवान के चरणों में चढ़ाए व सभी श्रद्धालुओं ने महाआरती की। महिलाओं ने अपनी मधुर वाणी से धर्म के भजन भजन गाकर ऐसा समा बांधा की, सब नृत्यु करने पर मजबूर हो गए। भगवान महावीर स्वामी के जयकारे से सारा मंदिर परिसर गूंज उठा। श्रद्धालुओं ने अन्नत चौदस के अवसर पर 36 घंटे का व्रत रखा। ज्यादातर श्रद्धालुओं ने साधु के सानिध्य में एक दिन साधु जीवन जिया। निर्जला व्रतधारी सोमवार की सुबह अपना व्रत खोलेंगे। इस अवसर पर राकेश अठघड़ा, मीडिया प्रभारी राजीव जैन, अरूण जैन, अनुज जैन, अजीत जैन, शलेष जैन, अनिल जैन, सतीश जैन, दिनेश जैन,, नवीन जैन नीटू, अजय जैन, अतुल जैन, विकास दलाल, प्रभाष जैन, अक्षय जैन, सुरेंद्र जैन, राकेश जैन, मनीष जैन, अनिल जैन लोहिया आदि शहर के गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी