स्नेचिग की वारदातों पर अंकुश लगाने को बनेगी खास रणनीति : मीणा

जागरण संवाददाता रोहतक नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक उदय सिंह मीणा ने कहा कि त्योहारी सीजन क

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Oct 2021 07:41 AM (IST) Updated:Thu, 28 Oct 2021 07:41 AM (IST)
स्नेचिग की वारदातों पर अंकुश लगाने को बनेगी खास रणनीति : मीणा
स्नेचिग की वारदातों पर अंकुश लगाने को बनेगी खास रणनीति : मीणा

जागरण संवाददाता, रोहतक :

नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक उदय सिंह मीणा ने कहा कि त्योहारी सीजन को देखते हुए नागरिकों को सुरक्षा देना प्राथमिकता है। शहर के बाजारों की सुरक्षा को रिव्यू किया जा रहा है। शहर में स्नेचिग की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए विशेष रणनीति तैयार की जाएगी। पूर्व में हुई सिलसिलेवार वारदातों की समीक्षा की जाएगी ताकि स्नेचरर्स की रणनीति को समझकर पुलिस काम कर सके। पुलिस अधीक्षक जिले का कार्यभार संभालने के बाद पहली बार पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

------------

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिले में कानून व्यवस्था को बेहतर रखना उनकी पहली प्राथमिकता है। इसको लेकर जिले के सभी पुलिस अधिकारियों से फीडबैक लिया गया है। फिलहाल किसान आंदोलन चल रहा है, जिसको लेकर कानून-व्यवस्था को दुरुस्त रखना जरूरी है। त्योहारी सीजन पर स्नेचिग, चोरी व ठगी की घटनाओं की संभावना बाजारों में रहती है, इसलिए पुलिस को सादी वर्दी में भीड़भाड़ वाले बाजारों में तैनात किया जाएगा, जिसमें महिला पुलिस कर्मी भी शामिल रहेंगी। साथ ही, जाम से निपटने के लिए भी विशेष प्लान तैयार किया जाएगा। शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर ट्रैफिक पुलिस के साथ भी चर्चा करेंगे। जिले में अनसुलझे केसों को चुनौती के तौर पर लेकर सुलझाने का प्रयास रहेगा। प्रयास रहेगा चौकी-थानों में ही नागरिकों का समाधान हो

एक सवाल के जवाब में कहा कि चौकी-थानों में असंतुष्ट लोग ही पुलिस अधीक्षक तक पहुंचते हैं। लेकिन ऐसा नहीं होगा। प्रयास रहेगा कि प्रत्येक व्यक्ति की शिकायत का समाधान चौकी और थाने में ही हो। चौकी-थाना प्रभारियों को भी शिकायतों को प्राथमिकता से निपटाने की हिदायत दी जाएगी। अगर किसी भी चौकी और थाना प्रभारी की लापरवाही मिली तो संज्ञान लिया जाएगा। खरावड़ विस्फोट मामले का लिया जाएगा फीडबैक

खरावड़ में पिछले दिनों हुए विस्फोट मामले की जांच के सवाल पर पुलिस अधीक्षक मीणा ने बताया कि अभी इसकी जानकारी नहीं है। वर्तमान में केस की स्थिति का पता लगाया जाएगा और इसके बाद ही कुछ कहा जा सकेगा।

chat bot
आपका साथी