हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर एसपी से लगाई गुहार

कलानौर खंड के गांव पिलाना में होली के दिन हुए जानलेवा हमले में आरोपितों पर कार्रवाई की मांग की गई है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Apr 2021 08:32 AM (IST) Updated:Tue, 20 Apr 2021 08:32 AM (IST)
हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर एसपी से लगाई गुहार
हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर एसपी से लगाई गुहार

संवाद सहयोगी, कलानौर : कलानौर खंड के गांव पिलाना में होली के दिन हुए जानलेवा हमले में हमलावरों की गिरफ्तारी नहीं होने पर सोमवार को पीड़ित परिवार पुलिस अधीक्षक राहुल शर्मा से मिला और गिरफ्तार की मांग की। कलानौर थाना पुलिस पर भी आरोपितों के साथ मिलीभगत के आरोप लगाते हुए उचित कार्रवाई की गुहार लगाई। उन्होंने इस मामले में तत्परता से कार्रवाई की भी मांग की है। शीला पत्नी हवा सिंह निवासी गांव पिलाना ने बताया कि वह खेतीबाड़ी करते हैं। 29 मार्च को वह और उसका पति मोटरसाइकिल से खेत में काम करके वापस लौट रहे थे। बसंत के मकान के पास पहुंचे तो पीछे से प्रदीप ने अपनी मोटरसाइकिल से टक्कर मार दी। प्रदीप से टक्कर मारने की वजह पूछी तो प्रदीप ने उसके पति के साथ हाथापाई करनी शुरू कर दी। प्रदीप नशे में था। प्रदीप ने आवाज लगाकर अपने परिजनों को मौके पर बुला लिया। आरोप है कि प्रदीप, शिवकुमार, कुलदीप व राहुल समेत अन्य ने उसके पति की गर्दन पर ईंटों से वार किया। इसके अलावा काफी देर तक मारपीट की गई। जब उसके पति बेहोश हो गए तो आरोपित फरार हो गए। आरोपितों ने जाते जाते धमकी दी कि आज छोड़ दिया है आगे मिले तो जान से मार दिया जाएगा। जिसके बाद उन्होंने अपने पति को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। जहां निजी अस्पताल में घायल का उपचार चल रहा है। उन्होंने बताया इस हमले की वजह से हवा सिंह का शरीर काम नहीं कर रहा। जिससे उनकी जान जा सकती है। उन्होंने आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग की।

chat bot
आपका साथी