रोहतक में समाजसेवी नवीन जैन ने जरूरतमंदों को वितरित किए गर्म वस्त्र

एमटीएफसी (मेक द् फ्यूचर ऑफ कंट्री) एजुकेशन सोसायटी द्वारा सर्दी राहत अभियान के तहत गर्म वस्त्र वितरण कार्यक्रम किया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 02 Dec 2020 08:37 AM (IST) Updated:Wed, 02 Dec 2020 08:37 AM (IST)
रोहतक में समाजसेवी नवीन जैन ने जरूरतमंदों को वितरित किए गर्म वस्त्र
रोहतक में समाजसेवी नवीन जैन ने जरूरतमंदों को वितरित किए गर्म वस्त्र

जागरण संवाददाता, रोहतक : कन्हेली रोड स्थित एमटीएफसी (मेक द् फ्यूचर ऑफ कंट्री) एजुकेशन सोसायटी द्वारा सर्दी राहत अभियान के तहत गर्म वस्त्र वितरण कार्यक्रम किया। वैश्य एजुकेशन सोसायटी के पूर्व प्रधान एवं समाजसेवी नवीन जैन ने 50 श्रमिकों को स्वेटर वितरित की। नवीन जैन ने कहा कि जरूरतमंद व्यक्ति की सेवा करना ही पहला कर्तव्य है। इंसान को अपनी क्षमता के अनुसार लोगों की आर्थिक रूप से मदद करनी चाहिए। उन्होंने संस्था द्वारा सर्व कर जरूरतमंदों को चिन्हित करने की सराहना की। संस्था सदस्या पूजा, ज्योति बोहत व आरती राजौरा ने बताया कि वितरण से पहले सर्वे का कार्य किया गया था । जिसमें जरूरतमंद श्रमिकों को सूचीबद्ध किया गया। तय समय पर सभी श्रमिकों को संस्थान में बुलाकर वितरण का कार्य पूरा हुआ। आगे भी इसी प्रकार से जरूरतमंद लोगों को इसी प्रकार से सूचीबद्ध किया जाता रहेगा , ताकि उन्हें सर्दी के इस मौसम में हर संभव राहत पहुंचाई जा सके। कोरोना महामारी के चलते काफी लोगों के काम छुट चुके हैं , उन्हें विभिन्न प्रकार की आर्थिक दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस बात को ध्यान रखते हुए दानी सज्जनों को आगे आना चाहिए, ताकि लोगों की मदद हो सके। वितरण के बाद नवीन जैन द्वारा संस्था के शैक्षणिक भवन एवं कार्यों का दौरा भी किया गया। संस्था प्रधान नरेश ढल ने नवीन जैन का धन्यवाद किया।

एड्स से जुड़ी भ्रांतियों की दी जानकारी

जागरण संवाददाता, रोहतक : गौड़ ब्राह्मण डिग्री कालेज में यूथ रेडक्रॉस की ओर से विश्व एड्स दिवस पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। प्राचार्य डा. जयपाल शर्मा ने एड्स से संबंधित भ्रांतियों से अवगत कराया। उन्होंने एचआइवी वायरस की संरचना को समझाते हुए एंटी रिट्रोवायरल ड्रग्स की जानकारी दी। यूथ रेडक्रॉस काउंसलर डा. कपिल कौशिक ने एड्स के लक्षणों व प्रतिरक्षा तंत्र पर पड़ने वाले प्रभावों की जानकारी दी। इस मौके पर यूथ रेडक्रॉस काउंसलर तरुण वत्स, मंजू शर्मा, उपासना आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी